पठन कौशल क्या है (सरलता से समझें) | What is Reading Skills in hindi

You are currently viewing पठन कौशल क्या है (सरलता से समझें) | What is Reading Skills in hindi

दोस्तों पढ़ना भी अपने आप में एक कला है. एक अच्छा पढ़ने वाला (अच्छा पठन) Reading skills से संपन्न व्यक्ति लिखने की कला को भी बेहतर तरीके से समझ पाता है, वो कहते हैं ना कि……. एक अच्छा रीडर ही एक अच्छा राईटर होता है.

पठन कौशल क्या है, पठन क्या है? – What is Reading Skills

Reading skills

पठन के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानने के लिए सबसे पहले यह जानते हैं कि पठन कला क्या है?

पठन (Reading) – का तात्पर्य लिखे हुए या printed शब्दों को देखने तथा समझने से है, इससे सुनने एवं बोलने की कला का भी विकास होता है. यह सभी भाषाओँ के reading पाठ्य और पाठक के बीच एक कठिन पारस्परिक क्रिया (complex interaction) है जो पाठक को knowledge, attitude और experience से भर देता है.

पठन कौशल/पढ़ने की कला (Reading Skills) में निपुण होने के लिए आवश्यक है

  1. अभ्यास (Practice)
  2. शोध (Refinement)
  3. विकास (Development)

शायद आपको इसे पहले पढ़ना चाहिए. basic ज्ञान – जाने सुनने की कला (श्रवण कौशल listening skills)

पठन के प्रकार/पढ़ने के तरीके – Types of Reading

दोस्तों पढ़ने की कला को बेहतर तरीके से समझने के लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है की पढ़ने के कितने तरीके हैं या पठन के कितने प्रकार है ?

अगर आप student हैं या फिलहाल के लिए student नहीं भी है, फिर भी अपने पढाई life में आपने देखा होगा कि हम धीरे-धीरे (मन-ही-मन में) पढ़ते थे, या तो ऊचे स्वर में (आवाज निकाल कर या जोर से) इससे साबित है कि पढाई के लिए दो प्रकार के तरीकों उपयोग किया जाता है, आइये इन्हे अच्छे से जानते हैं.

धीरे-धीरे पढ़ना (मन ही मन में)

image 14

यह पढ़ने का सबसे best तरीका है, इसमें मुँह से बिना कोई आवाज निकाले केवल आँखों को शब्दों के अनुसार आगे पीछे करना होता है और मन में ही याद करना होता है, इससे आप बिना किसी को disturb किये बेहतर तरीके से याद किया जा सकता है.

ऊँचे स्वर में या आवाज निकालकर पढ़ना

इस तरीके में लिखे गए शब्दों को लाउड रूप से बोलकर पढ़ा जाता है इस तरीके से भी अपने फायदे हैं. newsreader में करियर बनाने वाले के लिए ऊचे स्वर में पड़ना फायदेमंद है. ऊचे स्वर में पढ़ने से शब्दों का उच्चारण, वर्तनी आदि अच्छा होता है और बोलने की skills का विकास होता है.

दैनिक जीवन में पठन कौशल का महत्व – Importance of Reading Skills in our daily lives

जो लोग जिज्ञासु स्वाभाव के होते हैं वे हमेशा जानने सीखने के लिए Ready रहते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति अपने reading skills को इतना upgrade कर ले और उसे अपने daily routine में उपयोग करने लगे तो कोई reason नहीं है. कि वह अपनी life में सफल ना हो. जो व्यक्ति जितना ज्यादा learn करेगा वह उतना ही earn करेगा चाहे वह पैसा हो या ज्ञान हो.

पठन कौशल के महत्व को विस्तार से पढ़ेंपठन का महत्व

पठन कौशल का विज्ञापन में उपयोग – Use of Reading Skills in Advertising

विज्ञापन के क्षेत्रों में भी पठन कौशल का भरपूर उपयोग साइन बोर्ड और होर्डिंग के लिए किया जाता है. इसके अंतर्गत अनेक प्रतिक चिन्ह, खतरे का निशान सावधानी का निशान अन्य अनेक चीजे हैं.

पठन कौशल का उपयोग फार्म भरने में – Use of Reading skills to fill the form

इस प्रक्रिया के माध्यम से सूचनाओं का एकत्रीकरण किया जाता है. जिसमे पठन की विशेष महत्व है क्योंकि इसी से हम फॉर्म को पूरी तरह से भर सकते हैं उसके रिक्वायरमेंट के आधार पर.

पठन कौशल और नोटिस निर्माण – Reading skills and notice building

सामान्य लोगों तक aware पहुंचाने के लिए activity या proposed program के सन्दर्भ में अवगत कराया जाता है. इसकी आवश्यकता कहीं भी और किसी भी को हो सकती है इसलिए यह आवश्यक है.

पढ़ने का महत्व – Importance of Reading

image 15

Reading वह skill है जिससे व्यक्ति हमेशा कुछ ना कुछ Gain करता ही रहता है। आप इतिहास उठा कर देख लो जिस व्यक्ति ने reading को अपने hobby के रूप में अपनाया है उन्होंने अपने subject व topic में ना होते हुए भी Unique कर दिखाया है इसलिए reading skill को नाकारा नहीं जा सकता.

यह एक बेहतर communication skills के जरुरी है क्योंकि किसी व्यक्ति की reading skill उसकी सफलता को सुनिश्चित करती है। अच्छे reader ना केवल individual बात को समझता है बल्कि उसके साथ ही organisational ढांचे को भी समझ लेता है. अनेक topics या main ideas में से key words को निकाल पाने की skills पढ़ने से ही आती है.

FAQ

पठन कौशल कितने प्रकार के होते हैं?

पठन कौशल मुख्यतः दो प्रकार के हैं पहला मन ही मन में पढ़ना दूसरा जोर-जोर से अर्थात आवाज निकाल कर पढ़ना हालांकि इनके अंतर्गत पठन कौशल को अन्य कई भागों में बाटा जाता है।

पठन कौशल क्या होता है?

लिखी हुई या प्रिंट हुई चीजों जैसे books समाचार पत्र इत्यादि को पढ़ना पठन कौशल कहलाता है।

पठन कौशल की सर्वश्रेष्ठ विधि कौन सी है?

पठन को दोनों विधि पहला जोर-जोर से पढ़ना दूसरा मन ही मन में पढ़ना सहीं है क्योंकि इन दोनों विधयों का ही अपना-अपना महत्व है।

पठन या पढ़ने का क्या अर्थ है?

लिखी हुई अथवा प्रिंट हुई चीजों को देख कर समझना पठन है क्योंकि आप उसे देख पढ़ कर ही समझते हैं।

भाषाई कौशल क्या है?

पूर्ण रूप से अपने भाषा में बोलने लिखने सुनने समझने में निपुण होना भाषाई कौशल कहलाता है।

रीडिंग क्या है?

लिखे हुए चीजों को पढ़ना रीडिंग कहलाता है।

reading skills meaning in hindi

reading skills का हिंदी meaning पठन कौशल होता है।

आपने पढ़ा हमारा लिखना सफल हो गया – रोज दिलचस्प पढ़ते रहें – informationunbox.com पर.

आखिर में :

आपने इस लेख में जाना की पठन कौशल या पढ़ने का कौशल क्या है और पढाई हमारे लिए किस प्रकार जरुरी है, अगर आपको (Reading skills in hindi) लेख अच्छा लगा हो तो इसे shear अवश्य करें, ताकि अन्य लोग इसका फायदा उठा सकें.

आगला लेख आपको किस विषय में चाहिए यह हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये, ताकि हम आपके अनुरोध पर कार्य कर सके और आपके इक्षा के अनुसार लेख प्रकाशित कर सकें सो pleas comment box में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें – धन्यवाद.

अन्य पढ़े  

 

Leave a Reply