प्राचीनतम स्थायी जीव के प्रमाण सर्वप्रथम बलूचिस्तान के कच्छी मैदान स्थित मेहरगढ़ से मिले हैं. जिसकी प्रामाणिक तिथि 7000 ईसा पूर्व है. जबकि किले गुल मोहम्मद एवं कालीबंगा की प्राचीनतम तिथि क्रमशः 4000 ईसा पूर्व एवं 5000 ईसा पूर्व है.
किस स्थान से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं?
मेहरगढ़ से
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…किस स्थान से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं? पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.
अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद