PAHAL Yojana : पहल (PAHAL) योजना के अंतर्गत LPG अनुदान का हस्तांतरण प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में किया जाता है.
पहल PAHAL योजना के प्रथम चरण का सुभारम्भ 15 नवंबर 2014 को 54 जनपदों में किया गया था जबकि 1 जनवरी 2015 को यह योजना देश के सभी जनपदों में विस्तारित की गई
इस योजना के अंतर्गत अनुदान का हस्तांतरण जैम (JAM – जनधन, मोबाईल और आधार) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में सीधे जमा कराया जाता है. जिससे हेरा फेरी की गुंजाइस कम हो जाती है.
यह पढ़ें
- नियोजन गारंटी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम कहां प्रारम्भ किया गया था?
- Kaushal vikas yojana : कौशल विकास योजना मानव पूंजी को बढाती है जानिए कैसे?
- JNNURM Yojana : जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना क्या थी? किस उद्देश्य से लॉन्च की गई थी ये स्कीम
- Pradhan mantri shram yogi mandhan yojana : प्रधान मंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत कितने रूपये की पेंशन राशि दी जाती है?
- Pradhan mantri ujjwala yojana : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है? लक्ष्य, प्रावधान, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता