2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

You are currently viewing 2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने Google पे या youtube पे सर्च नहीं किया होगा कि mobile se online paise kaise kamaye या फिर internet से online paise kaise kamaye? क्योंकि आप सोचते हैं कि मेरे पास तो smartphone है अच्छा खासा internet कनेक्शन है तो क्या मै इसका उपयोग करके घर बैठे ही online पैसे कमा सकता हूँ.

दोस्तों आपका ऑनलाइन पैसे कमाने का सोच बिल्कुल सहीं है क्योंकि कही ना कही हमें मोबाईल फोन और internet की लत सी लग चुकी है और हम इससे दूर नहीं रह सकते, चाहे कुछ भी हो जाये परन्तु हर माह अपने mobile के रिचार्ज के लिए हम pay करते हैं। तो जरा सोचिये इससे ज्यादा मजेदार क्या हो सकता है कि अपने इस मोबाईल फ़ोन और internet की आदत का फायदा उठाया जाये और इससे अच्छा खासा पैसे कमाया जाये।

आज मै आपको उन्ही कुछ तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप घर बैठे ही mobile या laptop के मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सको ? और इसकी खास बात यह होगी कि आप चाहे एक स्टूडेंट हो, एक हॉउस वाइफ हो या किसी जॉब में ही क्यों ना हो आप इसे पार्ट time व full time दोनों तरह से कर सकते हो

1. Youtube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आपको बताने की आवश्यकता नहीं youtube आज के समय में कितना पॉपुलर प्लेटफार्म है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपके अंदर किसी भी प्रकार की कला है जिसे आप video के माध्यम से दूसरों तक पंहुचा सकते हो,

तो आप youtube में अपने उस कला को जरूर दिखाए जैसे आप comedy बहुत अच्छा करते हो या कुकिंग सीखा सकते हो या डांसिंग इस तरह के हजारों skills है।

जिनमे से किसी एक पर आप video बना सकते हैं और voutube पर बिना किसी खर्चे के उपलोड कर सकते हैं। और जहा तक पैसे कमाने की बात है तो आप जानते ही होंगे कि कई ऐसे youtuber हैं जिनकी कमाई लाखों में होती है और कइयों कि तो करोङो में बस जरुरत है तो अपने अंदर कि कला को पहचानने की।

youtube Online Paise Kaise Kamaye (3)

youtube से पैसे कमाने के तरीके

  • आप अपने youtube चैनल को मोनेटाइज करके उसमे विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • अपने youtube चैनल पर किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करके और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  • किसी दूसरे के यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके उससे चार्ज लेकर पैसे कमा सकते हैं।
  • अपने youtube चैनल को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  • एफिलियेट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाए।
  • join और डोनेशन बटन लगाकर आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

2. blog बनाकर व blogging से online paise kamaye

blogging में भी आप youtube की तरह ही लोगों तक अपने कंटेंट पहुंचाकर पैसे कमा सकते हैं, youtube में आप अपने अंदर के कला को video के माध्यम से लोगो तक पहुंचाते हो परन्तु blogging में आप उन्ही चीजों को लिखकर लोगो तक पहुंचाते हो। अगर आप किसी भी वजह से कैमरे के सामने नहीं आना चाहते तब आप blogging का रास्ता चुन सकते हो और जहा तक बात है blogging से पैसे कमाने की तो blogging से आप इतना ज्यादा कमा सकते हैं जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

बेसक blogging में कमाने के रास्ते youtube से कई ज्यादा है, चुकि मै एक blogger हूँ इसलिए मुझे इस विषय में काफी जानकारी है। मै कई ऐसे bloggers को जनता हूँ जिन्होंने सुरुवात केवल मोबाईल से करी है और आज लाखों में कमा रहे हैं।

blog Online Paise Kaise Kamaye (4)

blog se online paise kaise kamaye?

  • अपने blog पर एडसेंसे या अन्य किसी एड नेटवर्क का ऐड लगाकर।
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए।
  • गेस्ट पोस्ट के लिए चार्ज करके पैसे कमाए।
  • अपने blog को बेचकर पैसे कमाए।
  • अपने खुद के प्रोडक्ट sell करके पैसे कमाए।
  • पेड कोर्स चलाकर व ebook sell करके पैसे कमाए।
  • किसी कंपनी या ब्रांड का डारेक्ट विज्ञापन लगाकर पैसे कमाए।
  • डोनेशन पेज व pad subscribe के माध्यम से पैसे कमाए।
  • अन्य अनेक तरीके हैं एक blog से पैसे कमाने के।

3. अफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाए

आज के time पे online दुनिया में ऐड नेटवर्क से भी ज्यादा कमाई अगर किसी चीज में है तो वह है एफिलिएट मार्केटिंग अगर आप नहीं जानते कि एफ़िलीएट मार्केटिंग क्या है तो आप के जानकारी के लिए बता दूँ किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू, प्रमोट करना और उसे बेचना एफिलियेट मार्केटिंग कहलाता है।

इससे आप अच्छा खाशा मुनाफा कमाते हैं, कई प्रोडक्ट पर तो कमीशन पूरा का पूरा 100% होता पर कइयों में ना के बराबर कमीशन मिलता है आप किसी ऐसे product को एफिलियेट के लिए चुन सकते हैं जो आपको कम समय में मालामाल कर दे, कइयों ने ऐसा किया है और वे आज सफल हैं।

एफिलियेट मार्केटिंग के लिए जरुरी नहीं है कि आपका blog या website हो आप फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप्स, इंस्टाग्राम व्हाट्सअप ग्रुप इत्यादि में जहा आपका अच्छा खासा फॉलोवर हो अपना एफिलियेट लिंक shear कर सकते हैं।

जब कोई आपके एफिलियेट लिंक से सामान खरीदता है तब आपको उसका कमीशन प्राप्त हो जाता है, लेकिन अच्छा होगा कि आप एफिलियेट मार्केटिंग के लिए एक blog या website बनाये, जिससे आप एक प्रोफेशनल की तरह काम कर सकें।

affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए

कई ऐसे वेबसाइट हैं जो आपको एफिलियेट प्रोग्राम प्रोवाइड कराती हैं जैसे –

  • amazon affiliate program
  • click bank
  • impact radius
  • shopify
  • कमीशन जक्शन
  • semrush
  • फ्लिपकार्ट एफिलियेट प्रोग्राम
  • share a sales affiliates
  • इत्यादि सैकड़ों website है जो एफिलिएट प्रोग्राम प्रोवाइड कराती है।
Online Paise Kaise Kamaye (5)

4. freelancing से online पैसे कमाए

freelancing कार्य करने का मतलब होता है अपने अंदर के किसी भी प्रकार के कला या कौशल के माध्यम से पैसे कमाना, इसमें आपके अंदर का कोई भी कौशल हो सकता है जैसे – आप अच्छे वेब डेवलपर हो सकते हैं,

आपमें कंटेंट राइटिंग की कला है, आप best logo डिजाइन कर सकते हैं या अन्य किसी प्रकार की skills आपमें है, जिसकी दूसरों को आवश्यकता है तो आप online अपनी सेवा देकर बदले में मोटी रकम चार्ज कर सकते हैं इसे ही freelancing कहते हैं।

इसमें आप स्वतंत्र रूप से पैसे लेकर किसी क्लाइंट की मदद करते हैं या सेवा देते हैं फिर उसका काम हो जाने के बाद दूसरा क्लाइंट ढूंढते हैं। या एक साथ कई क्लाइंट को सेवा देते हैं कई ऐसी freelancing website है

जहा फ्रीलांसर और क्लाइंट दोनों रजिस्टर्ड रहते हैं और अपने काम के हिसाब से पैसे कमाते रहते हैं।

freelancing से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

नीचे कुछ website दी हुई है जिसके माध्यम से आप अपना freelancing करियर स्टार्ट कर सकते हैं –

  • fiverr
  • guru
  • 99designs
  • college recruiter
  • ifrrlance
  • upwork
  • topal
  • getacoder
  • simply hired
  • etc. अनेक website है।

5. इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाए

सोसल मिडिया का उपयोग आज के समय में बच्चा-बच्चा करता है, हर किसी का अपना सोसल मिडिया प्रोफ़ाइल बना होता है और आप लगातार इसमें एक्टिव रहते है क्या आपने कभी सोंचा है कि इस सोसल मिडिया के आदत का फायदा उठाया जाये और इससे पैसे कमाया जाये।

अगर नहीं सोचा है तो आज से ही सोचना सुरु कर दीजिये क्योंकि आपको यकीन नहीं होगा कि इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं वो भी थोड़ा मोड़ा नहीं बल्कि लाखों में, मै अनेकों को जनता हूँ

जिन्होंने इंस्टाग्राम को पैसे कमाने का बिजनेस के रूप में स्थापित कर लिया है और इंस्टाग्राम में ही अपना करियर बना लिया है व उनकी कमाई लाखों में हो रही है।

instagram Online Paise Kaise Kamaye (2)

instagram se online paise kaise kamaye

  • सबसे पहले आपको एक अच्छा सा निश (topic) चुनना होगा।
  • आपको लगातार पोस्ट करते रहना होगा और अपने फॉलोवर बढ़ाने होंगे।
  • जब आपके फॉलोवर की संख्या अधिक हो जाएगी तब आप कई तरीकों से पैसे कामना start कर सकते हैं।
  • अपने instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए।
  • दुसरो के इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट करके पैसे कमाए।
  • किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाए
  • अगर आपके इंस्टाग्राम पेज दस हजार ज्यादा फॉलोवर हो जाते हैं तब आप अपने इंस्टाग्राम पेज को अच्छे से अच्छे दाम पर बेच सकते हैं
  • किसी कंपनी या क्लाइंट के लिए इंस्टाग्राम पेज बनाकर, इत्यादि अनेक तरीके हैं इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने के।

6. Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए

फेसबुक से भी पैसे कमाने के कई तरीके हैं यहा तक की youtube की तरह ही फेसबुक में भी वीडियो मोनेटाइज होता है और आप अपने वीडियो पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

आप अपने फेसबुक पेज पर लगातार एक्टिव रहिये और अच्छी अच्छी पोस्ट डालते जाइये जिससे आपके फॉलोवर बढ़ेंगे और एक बार आपके फॉलोवर बढ़ गए तब आप अपने facebook grup को अनेक तरह से मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमाना प्रारम्भ कर सकते हैं।

facebook से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

  • अपने फेसबुक पेज पर एफिलियेट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
  • फेसबुक पेज पर एड चलाकर पैसे कमाए
  • किसी कंपनी या ब्रांड को प्रमोट करके पैसे कमाए
  • फेसबुक पेज से अपने blog या website पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
  • अपने सर्विस बेचकर फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाए
  • अपने फेसबुक एकाउंट को sell करके पैसे कमाए
  • किसी दूसरे के फेसबुक पेज का पेड प्रमोशन करके, इत्यादि अनेक तरीके हैं फेसबुक से पैसे कमाने का।

7. Whatsapp से online पैसे कमायें

जिस तरह अन्य सोशल मिडिया पर आप ग्रुप बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार whatsapp पर भी आप लोगो को जोड़कर, ग्रुप बनाकर कई तरीकों से पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं

हाल ही में मैने एक लड़के का इंटरव्यू देखा जो केवल व्हाट्सअप बिजनेस का उपयोग करके रिसेलिंग के माध्यम से और बहुत ही कम उम्र में पढ़ाई करते-करते हजारों रूपये कमा रहा है (उस वीडियो आप नीचे देख सकते हैं)

whatsapp से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

  • एफिलियेट मार्केटिंग के द्वारा व्हाट्सअप से पैसे कमा सकते हैं
  • लिंक शॉर्टनर के माध्यम से अपना लिंक send करके पैसे कमाए
  • किसी app या program को रिफर करके पैसे कमाए
  • किसी PPD Network url को डाउनलोड करवा कर पैसे कमाए
  • अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए
  • प्रमोशन करके पैसे कमाए etc.

8. Telegram से online पैसे कमाए

आज के time पे हर youtuber और blogger आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर जुड़ने का अनुरोध जरूर करेगा, क्या इसका मतलब पता है आपको, अगर नहीं तो मै बता दूँ कि टेलीग्राम हाल ही में इतना पॉपुलर क्यों हो गया है

और वो इसलिए कि यह अन्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सअप वगैरह से कई गुना बेहतर है और मार्केटिंग के नजरिये से एकदम सही है।

telegram से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

  • अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचकर टेलीग्राम से पैसे कमाए
  • एफिलियेट selling के लिए बेहतर प्लेटफार्म है
  • लिंक शॉर्टनर सर्विस के माध्यम से पैसे कमाए
  • किसी ब्रांड का प्रमोशन करके पैसे कमाए
  • दूसरों का ग्रुप प्रमोट करके ऑनलाइन पैसे कमाए
  • आपके पास टेलीग्राम ग्रुप में हजारों की संख्या में सस्क्राइबर है तो अनेक तरह आप कमाई कर सकते हैं, अपने blog पर ट्रैफिक लेजाकर पैसे कमाए।

9. अपने द्वारा खींचे गए फोटो (images) को बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए

आज कल हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन होता ही है वो भी अच्छा कैमरा क्वालिटी वाला क्योंकि फोटो क्लिक करना और सेल्फी लेना आज का फैशन बन चूका है हम कहीं भी घूमने जाते है या किसी जगह में नई व अच्छी चीजे देखते हैं तो उसे तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। क्या आपको पता है कि आपके फोटो कलेक्ट करने का आदत. आपको मालामाल कर सकता है।

कई ऐसी website हैं जिसमे आप अपने खींचे हुए फोटो को अपलोड कर सकते हैं जब किसी क्लाइंट को वह फोटो जब वह फोटो पसंद आता है तो वह आपको अच्छी रकम देकर वह फोटो आपसे खरीद सकता है,

आपके जानकारी के लिए बता दूँ दुनिया का सबसे बड़ा image रखने और बेचने वाला website imagesbazaar.com है जिसके मालिक संदीप महेश्वरी सर् है और ऐसा तो हो नहीं सकता कि आप संदीप महेश्वरी सर को ना जानते हों।

इस तरह image बेचकर पैसे कमाए

नीचे कुछ websites दी हुई हैं जिनमे आप रजिस्टर्ड हो सकते हैं और अपने मोबाइल या कैमरे के images को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

  • shutterstock पर अपने images बेचकर पैसे कमाए
  • images bazaar पर
  • alamy से पैसे कमाए
  • istockphoto पर अपना फोटो बेचें
  • Bigstock पर फोटो बेचकर पैसे कमाए
  • अन्य सैकड़ों websites हैं जिनमे आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने द्वारा खींचे गए फोटो से पैसे कमा सकते हैं।

10. Quora से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अगर आपको नहीं पता कि Quora क्या है तो मै आपको बता दूँ Quora दुनिया की सबसे बड़ी एक answer और question का website है जहा अनेक भाषाओँ में प्रश्न पूछे जाते हैं और उत्तर दिए जाते हैं,

Quora प्रश्न पूछने के पैसे देता है उत्तर देने के लिए नहीं आप कोरा से पैसे कैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स fallow करने होंगे।

जानिए कोरा से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को

  • सबसे पहले आपको Quora पर अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको Quora पर लगातार एक्टिव रहना होगा।
  • लगातार अच्छे-अच्छे प्रश्न पूछते रहें और दूसरों के प्रश्न का जवाब दें।
  • जब आप लगातार Quora पर एक्टिव रहेंगे और सवाल पूछते रहेंगे तब Quora का नजर आप पर पड़ेगा।
  • Quora आपको अपने पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए न्यौता देगा।
  • जब आप Quora पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो जाते हैं तब अपने द्वारा पूछे गए प्रश्नो के माध्यम से कमाई शुरू कर सकते हैं।

Quora से पैसे कमाने के अन्य तरीके

  • अगर आपका blog या फिर website है तो आप quora से बहुत मात्रा में ट्रैफिक अपने blog पर ले जा सकते हैं और अपने ब्लॉग की कमाई बढ़ा सकते हैं।
  • आप अपने एफिलियेट लिंक को quora पर shear करके कमाई कर सकते हैं परन्तु याद रखे की किसी भी प्रकार का स्पैमिंग ना करे जहाँ पर लोगों को उसकी जरुरत हो वही पर मदद के नजरिये से लिंक शेयर करें।
  • अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार कर व उसे online बेचकर पैसे कमाए।
  • इत्यादि अनेक तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के जो आपको इस फिल्ड पर आकर पता चलेगा।

11. कंटेंट राइटिंग करके, लेखक बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए

क्या आपको पता है जितनी भी news की website या अन्य कई ऐसे websites है जिनमे रोजाना सैकड़ो आर्टिकल (लेख) डलते रहते हैं वे अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कंटेंट कहा से लाते हैं।

मै आपको बता दूँ वे सारे आर्टिकल कंटेंट राईटर घर पर बैठकर अपने कंप्यूटर या लेपटॉप के मदद से लिखते हैं और उन websites को बेच देते हैं।

मै कुछ ऐसे लोगो को जनता हूँ सिर्फ अपने मोबाईल से कंटेंट राइटिंग करते हैं और रोजाना एक आर्टिकल लिखकर व उसे बेचकर महीने के बीस से पच्चीस हजार कमाते हैं,

हलाकि पैसे आपके कंटेंट या लेख पर निर्भर करते हैं आप चाहे तो अच्छे और यूनिक कंटेंट लिखकर महीने के लाखों कमा सकते हैं। कई bloggers ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर की सुरुवात कंटेंट राइटिंग से की और आज एक सक्सेजफुल blogger हैं।

content writing se Online Paise Kamaye (6)

content writing से पैसे इस तरह कमाए

  • इसके लिए आपके अंदर लिखने की कला और रूचि होनी चाहिए।
  • आपके पास मोबाईल व लेपटॉप होनी चाहिए, बेहतर होगा की लेपटॉप हो।
  • आप ऊपर दिए गए फ्रीलांसिंग websites या फिर google भी कर सकते हैं उनमे जाइये और अपना प्रोफ़ाइल बनाइये।
  • अगर किसी क्लाइंट को कंटेंट राईटर की आवश्यकता है तब वह आपको हॉयर कर लेगा, कंटेंट राइटिंग में बहुत ज्यादा भविष्य है। बाद में आप खुद का blog या website भी बना सकते हैं और online की दुनिया से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

12. ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

आपने कई ऐसी ई कामर्स website देखी होंगी जिनमे सामान बेचने का बिजनेस किया जाता है। उदाहरण के लिए कुछ बड़ी websites जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील इत्यादि

इसी तरह अगर आपका भी कोई प्रोडक्ट है तो आप उसके लिए एक website बनाये और अपने धंधे को online पूरी दुनिया में पैसा दें, यह online पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है जिसमे आप दूर-दूर तक अन्य जगहों से अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाते हैं।

13. मोबाईल apps के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाए

मोबाईल apps भी online पैसे कमाने का एक माध्यम है जिसमे आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं। इसमें छोटे-छोटे टास्क पूरा करना, रिफर करना, गेम खेलना, आर्टिकल पढ़ना इत्यादि शामिल है।

कई मोबाईल ऐप आपको रिफर करके के अच्छे खासे पैसे तो देती ही है और इसका इस्तेमाल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं, निचे कुछ मोबाईल apps के नाम दिए गए है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

mobile app से पैसे कमाने के तरीके

  • TaskBucks से online पैसे कमाए
  • google opinion rewards apps से पैसे कमाए
  • mCent से पैसे कमाए
  • Rozdhan App से पैसे कमाए
  • Mx Takatak App से online पैसे कमाए
  • meesho se paise kamaye
  • अन्य हजारो तरीके है online पैसे कमाने के।

14. खुद का mobile app बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप एक डेवलपर हैं और आपको app बनाने का अच्छा खासा ज्ञान है तब आप अपना मोबाईल एप्प बनाये उसमे गूगल एडमोब का एड लगाए और google play store में डाले, जब आपके द्वारा बनाये गए app को लोग इस्तेमाल करेंगे तब आप पैसे कमना शुरूकर देंगे। आज के समय में mobile games का चलन टॉप पर है आज बच्चा-बच्चा online game खेलना पसंद करता है। इसलिए अगर आपमें apps बनाने का हुनर है तो आप जरूर ऐसा करें।

15. अपना ebook sell करके ऑनलाइन पैसे कमाए

ebook के बारे में सायद आप जानते ही होंगे, ebook का मतलब है इलेक्ट्रानिक बुक अर्थात किसी पुस्तक व कागज में लिखा हुआ ना होकर कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लिखा हुआ बुक, यह आपको pdf के रूप में दिखाई देता है।

आज के समय में ebook sell करके भी अच्छा पैसा कमाया जाता है डेलीहंट ऐमज़ॉन जैसी और अन्य बड़ी-बड़ी website आपके ebook को बेचने का काम करती है

और खरीददार द्वारा मिले पैसों का 30 प्रतिशत खुद रखती है व बाकि 70 प्रतिशत आपको देती है। अगर आप भी ebook बनाते हैं तो इसे जरूर sell कीजिये और पैसे कमाइए।

16. ट्यूशन देकर ऑनलाइन पैसे कमायें

आज का डिजिटल दुनिया कितना आगे चूका है यह तो आप जानते ही है, एजुकेशन भी पूरी तरह से online हो चूका है ऐसे में अगर आपके पास किसी सब्जेक्ट का विशेष नॉलेज है तब आप ऑनलाइन टूशन सर्विस देकर बदले में पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन टूशन के लिए आप निम्न website पर जा सकते हैं –

  • ziyyara
  • Tutorvista
  • my tutor
  • Vip Kid
  • byjus
  • simplilearn etc.

ऑनलाइन तरीके से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

ऑनलाइन पैसा कमाना आपके काम पर निर्भर करता है क्योंकि यह कोई मशीनी तरीका नहीं है कि आप बटन दबाओ और पैसे कमाना स्टार्ट कर दो। इस लेख online paise kaise kamaye in hindi के माध्यम से हमने यह बताने की कोशिस की है

कि online भी बहुत से मोके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं और अपना कॅरियर भी बना सकते हैं, परन्तु इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको मेहनत नहीं करना पड़ेगा बिना मेहनत किये तो आप कही भी पैसा नहीं कमा सकते।

बात करूं की online कितने पैसे कमाया जा सकता है तो यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है आप अगर अच्छे से मेहनत करते हैं तो महीने के 20, 30 लाख भी कमा सकते हैं परन्तु आप मेहनत ही नहीं करेंगे तो एक रुपया भी कमाना मुश्किल है।

online पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चीजे आवश्यक है?

  • आपके अंदर skills
  • एक लेपटॉप या स्मार्टफोन
  • इंटरनेट
  • आपके अंदर skills
  • धैर्य
  • हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क
  • खुद पर भरोषा, और अपने काम पर भी

FAQ

घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं परन्तु बिल्कुल फ्री में शुरुवात करने के लिए youtube और blogging सबसे best और सुरक्षित माध्यम है जिसे आप अपने मोबाईल या लैपटॉप से free में शुरू कर सकते हैं।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021?

मोबाईल से घर बैठे पैसे कमाने के सैकड़ों तरीके है जैसे – blogging करके, youtube वीडियो बनाकर, फ्रीलांसिंग करके, एफिलियेट मार्केटिंग करके, एप्स डाउनलोड करके इत्यादि।

ऑनलाइन कैसे कमा सकते हैं?

बिल्कुल सौ प्रतिशत online पैसे कमाया जा सकता है यहाँ तक के नौकरी से कहीं ज्यादा कमाया जा सकता है परन्तु इसके लिए आपके अंदर स्किल्स होनी जरुरी है। आज के समय में लाखों लोग ऑनलाइन कमाई से ही अपना जीवन चला रहे हैं।

मोबाइल से कैसे पैसे कमा सकते हैं?

मोबाईल से blogging करके youtube वीडियो बनाकर, फोटो बेचकर, एप्स डाऊनलोड करके इत्यादि सैकड़ों तरह से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

पैसे कमाने का माध्यम online हो या offline इससे लगातार मेहनत धैर्य और स्मार्ट वर्क की आवश्यकता पड़ती है इस लेख – online paise kaise kamaye के ज्यादातर तरीको को आप अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं,

जरुरत है तो आपको अपने अंदर की skills को पहचानने की और काम करने की एक बार आप वर्क करना स्टार्ट कर देते हैं फिर आगे का रास्ता अपने लिए खुद ब खुद बनाते हैं।

बहुत से लोग है उदाहारण के तौर पे जिन्होंने online अपना करियर बनाया है और आज इतना ज्यादा कमा रहें है कि शायद ही किसी और जगह इतना कमा पाते।

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख online paise kaise kamaye in hindi पसंद आया होगा, अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे अन्य लोगो के साथ अवश्य shear करें।

और आगे आने वाले अच्छे-अच्छे लेख को अपने मोबाईल पर ही प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े जिसका लिंक निचे दिया हुआ है।अगर किसी भी प्रकार की सिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया देनी हो तो comment box में अपनी राय जरूर दें – धन्यवाद,

अन्य पढ़ें

Leave a Reply