Mutual Fund : आ गया नया वैल्यू फंड, 500 रुपये से शुरु कर सकते हैं SIP

You are currently viewing Mutual Fund : आ गया नया वैल्यू फंड, 500 रुपये से शुरु कर सकते हैं SIP

म्यूचुअल फंड हॉउस बड़ौदा बीएनपी पारीबास द्वारा नए म्यूचुअल फंड NFO बड़ौदा बीएनपी वैल्यू फंड (Baroda BNP Paribas Value Fund) के नाम से लाया गया है.

इस स्कीम का सब्सक्रिप्शन 17 मई यानि आज से शुरू हो रहा है जोकि 31 मई 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, बता दें की इक्विटी सेगमेंट में जारी किया जा रहा यह फंड एक ओपन इंडेड फंड होगा, निवेशक जब चाहें तब इस स्कीम से अपना पैसा वापस निकाल सकते हैं.

फंड हॉउस Baroda BNP Paribas Value Fund का कहना है कि लम्बे समय के निवेश में इस इक्विटी म्यूचुअल फंड से बेहतर रिटर्न बनाया जा सकता है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : आ गया HDFC द्वारा देश का पहला डिफेंस म्यूचुअल फंड

500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

Baroda BNP Paribas Value Fund एनएफओ में एकमुश्त निवेश मिनिमम 5000 रुपये से किया जा सकता है और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल पर निवेश शुरू कर सकते हैं.

इस फंड में SIP की बात करें तो डेली वीकली और मंथली रुप से मिनिमम 500 रुपये की SIP की जा सकती है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल पे स्कीम में पैसे लगाया जा सकता है, वहीं अगर आप तिमाही SIP का ऑप्शन लेते हैं तो मिनिमम 1500 रुपए और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल पे निवेश करना होगा.

इस फंड को NIFTY 500 TRI में ट्रैक किया जा सकता है फंड में किसी प्रकार की एंट्री लोड नहीं है हालांकि 365 दिन के भीतर निवेश का 10 प्रतिशत या इससे ज्यादा का यूनिट बाहर निकालने में 1 फीसदी का एक्जिट लोड देना होगा.

कौन कर सकते हैं इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश

वो निवेशक जो लम्बे समय तक निवेशित रहकर वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं, इस फंड में निवेश कर सकते हैं, रिटर्न ट्रेकर के रुप में Nifty 500 TRI के प्रदर्शन से फंड परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस फंड द्वारा इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में वैल्यू इन्वेस्टमेंट किया जायेगा, हालांकि फंड हॉउस का कहना है कि इस बात की गारंटी व आश्वाशन नहीं है की फंड अपने लक्ष्यों को अचीव कर ही लेगी.

यह पढ़ें : Best Mutual Fund : इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया है 15% से भी अधिक का रिटर्न

डिस्क्लेमर : किसी भी प्रकार के निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट वित्तीय जोखिम के अधीन है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply