आज हम जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं. उस बिजनेस को आमतौर पर लोग एक छोटा-मोटा मामूली व्यवसाय समझते हैं. परन्तु आज हम आपको इस Business के बारे में एक बेहतर उदाहरण के साथ, बताने वाले हैं कि कैसे लोग विदेशों की अच्छी खासी high profitable jobs जॉब को छोड़कर इस Business idea से अपना करियर बना रहे हैं.
बकरी पालन व्यवसाय – Goat farming Business?
यह व्यवसाय जितना मामूली दीखता है, उतना ही प्रॉफिटेबल है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बड़े-बड़े फार्म का निर्माण कर इस Business से लाखों की कमाई कर रहे हैं. हालांकि सुरुवात में इस बिजनेस के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
परन्तु जल्दी ही आप इस Business के माध्यम से अपने पैसे की भरपाई के साथ-साथ अच्छा-खाशा मुनाफा कमाना start कर सकते हैं.रही बात business से संबंधित खर्चे की, तो सरकार इस व्यवसाय के लिए सब्सिडी मुहैया कराती है.
Goat Farming Business को शुरू करने के लिए आप न्यूनतम ब्याज पर Loan प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे शुरू करें Goat farming का Business?
बकरी पालन व्यवसाय (Goat farming Business) start करने से पहले आपको इससे संबंधित सभी जानकारियां एकत्रित करनी होंगी, बेहतर होगा कुछ माह के लिए Goat farming Business प्रशिक्षण ले लें, इससे आप व्यवसाय की सभी बारीकियां जान पायेंगें
वैसे इस Online डिजिटल युग के जमाने में आप आर्टिकल पढ़कर या वीडियों देखकर इस व्यवसाय के लिए प्रशिक्षत हो सकते हैं.
Goat farming व्यवसाय में जानने योग्य बातें?
- बकरी के विभिन्न नस्लों की जानकारी लें
- Goat farming बिजनेस के लिए सहीं जगह का चुनाव करें
- बकरियों से संबंधित होने वाली बिमारियों और उनके उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त करें
- सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की जानकरी लें
- अपने व्यवसाय को पंजीकृत करें
- बिक्री के लिए अच्छी मार्केटिंग करें
Goat farming के Business में कितना खर्चा आता है.
यह ऐसा व्यवसाय है जिसमे सुरुवाती दौर पे आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगें, चाहे वह जमींन व बाड़े (फार्म) के निर्माण के लिए हो या बकरी के नश्ल खरीदने में
बकरी पालन के बिजनेस में इन चीजों पर खर्च होगा –
- शेड के निर्माण में (मौसम के अनुकूल), बिजली कनेक्शन इत्यादि
- बकरियों से संबंधित बीमा पर 5% खर्च किया जा सकता है. अगर आप बीमा कराना चाहे तो
- मजदूरों की आवश्यकता पड़ने पर उनके वेतन का खर्च
- बकरियों से संबंधित बीमारी के इलाज पर खर्च
मोटे तौर पर देखा जाये तो 5 लाख रूपये का खर्च सुरुवाती बिजनेस प्लान में आपको करना होगा
Goat farming के Business से होने वाला लाभ
हालाँकि बकरी पालन (Goat Farming) के बिजनेस में प्रत्येक माह सैलरी की तरह कमाई नहीं होती इसमें लम्बा वक्त भी लग सकता है. परन्तु एक बार बिजनेस स्थापित हो जाने पर मांस, दूध इत्यादि के रूप में तथा अगर आप बेहतर मार्केटिंग तरीके आजमाते हैं, तो रेगुलर ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं.
बकरियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ आपका मुनाफा भी बढ़ता जायेगा, Goat farming के बिजनेस में मुनाफा इस व्यवसाय के आकर पर निर्भर करता है.
मोटे तौर पर बकरी पालन के बिजनेस में लगभग 5 गुने का मुनाफा कमाया जाता है. अतः आप 5 लाख के खर्च पर 25 लाख प्राप्त कर सकते हैं.
बकरी पालन के बिजनेस से कैसे लाखों कमाए
सारांश
लोग कृषि और पालन संबंधित Business Ideas को छोटा समझते हैं परन्तु ध्यान से समझा जाये तो अन्य बिजनेस के मामले में यह business कम खर्चीला, अत्यधिक मुनाफा से भरा हुआ है.
हाल के कुछ सालों में लोगों का नजरिया बदला है. और लोग कृषि, फार्मिंग, पालन, आर्गेनिक खेती, की तरह रुख ले रहे हैं ऐसे में अगर आप एक बेहतर Business Idea की तलाश में हैं तो Goat farming Business idea in hindi आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
आप रोजाना नए-नए बिजनेस आइडियाज की जानकारी अपने मोबाईल में प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए हमारे टेलीग्राम लिंक को ज्वाइन करें.
इसे पढ़ें – New Business Idea: घर के छोटे कमरे से हर घंटा 6000 तक कमाएं, कमाई इतनी की पैसे गिनते रह जाओगे
इसे पढ़ें – Small Business Ideas : कमाना चाहते हो 40–50 हजार हर महीने तो शुरू करें आज ही यह बिजनेस
Other Important links
Join Business Telegram | Click Here |
Home Page | Click Here |
Business idea page | Click Here |