Toys Business Ideas
New Business Idea: कोरोना काम के बाद जिस गति से लोगों का जॉब नौकरियां छुटी है. उसी गति से बिजनेस व स्वरोजगार ने अपना पैर पसार लिया है. सहीं मायने में लोग समझदार हो चुके हैं और स्वयं का बिजनेस स्थापित कर रहे हैं, ताकि अन्य आने वाले संकटों में उन्हें गरीबी व मजबूरी ना झेलनी पड़े।
देर से ही सहीं पर लोग समझ चुके हैं कि कोई भी व्यवसाय को सहीं तरीके से किया जाए तो नौकरी की अपेक्षा अत्यधिक मुनाफा कमाया जा सकता है,
वहीं आजकल स्टार्टअप का ट्रेंड कुछ इस तरह चल पड़ा है कि लोग पुराने-पुराने बीजनेस को भी नए तरीके से सामने ला रहे है तथा एक अच्छी ब्रांडिग के साथ भारी मुनाफा कमा रहे हैं .
शुरू करें टॉय बिजनेस (Toys Business Ideas)
जैसा कि आप जानते हैं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हमारा देश भारत, भारी मात्रा में विदेशों से सामान आयात करवाता है, इन सामानों में सॉफ्ट टॉय खिलौने टेडी बियर (Toys Business Ideas) की भारी मात्रा भारत विदेशों से मंगाता है,
हालांकि पिछले कुछ सालों से इन सामानों के आयात में कमी आयी है, कारण- भारत मे स्वयं रोजगार व बिजनेस के प्रति बढ़ती जागरूकता.
लोग मार्केट की मांग को समझ रहे हैं और स्वयं उस प्रोडक्ट का निर्माण कर रहे हैं जो लोगो की जरूरत है और बिजनेस के माध्यम से लाखों की कमाई कर रहे हैं
न ऐसे में टॉय बिजनेस (Toys Business Ideas) में हाँथ आजमाना आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है
टॉय बिजनेस (Toys Business) का भविष्य क्या है?
सॉफ्ट टॉय खिलौने जैसे टेडी बियर इनकी मांग बच्चों के साथ – साथ बड़ो के बीच भी हमेसा से रही है, निश्चित तौर पे आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ेगी और कीमत भी.
ऐसे में यह व्यवसाय एक फायदेमंद व्यवसाय है जिसकी मांग गांव हो या शहर, बच्चें हो या बड़े सभी जगह है. बढ़ती जनसंख्या इस बिजनेस के लिए नए नए कस्टमर उपलब्ध कराती रहेगी
साफ्ट टॉय का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आएगा?
इस बिजनेस के लिए कच्चे माल व मशीनों की आवश्यकता होगी, मशीनों में कपड़ा काटने की मशीन व सिलाई मशीन यह दोनों मशीन आवश्यक है जो आपको 14000 के खर्च में आसानी से मिल जाएंगे । इनके अलावा कच्चे माल के लिए आपको 15000 खर्च करने पड़ेंगे
इस बिजनेस से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
अगर आप 15000 रुपये का कच्चा माल उपयोग करते हैं तो इससे लगभग 100 यूनिट सॉफ्ट टॉय (Toys) तैयार होगा
एक सॉफ्ट टॉय का मूल्य मार्केट में 400 रुपये से 500 रुपये तक होती है, इस प्रकार 15000 के खर्च में 50000 का माल तैयार किया जा सकता है.
सारांश
Toys Business Ideas एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसका प्रोडक्ट लगभग सभी के घरों में देखने को मिल जाता है साथ ही इसे Low Investment Business idea के रूप में भी शुरू किया जा सकता है जिसका अधिकतम खर्च मात्र 50000 रूपये होगा.
हम रोजाना Business ideas संबंधित नए-नए लेख आपके लिए लाते रहते हैं. ऐसे में आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करें ताकि आपको ताजा-ताजा अपडेट मिल सके – धन्यवाद
इन्हे पढ़ें – Small Business Ideas : कमाना चाहते हो 40–50 हजार हर महीने तो शुरू करें आज ही यह बिजनेस
इन्हे पढ़ें – New Business Ideas : मात्र 2 घंटे काम करके इस बिजनेस से होगी 500 रूपए की कमाई, बाद में हर महीने कमाए लाखों रुपए
इन्हे पढ़ें – Painting Selling Business Idea: जानिए कैसे घर के एक कमरे से बिजनेस शुरू करके इस महिला ने कमाए 38 लाख रुपए?
इसे पढ़ें – New Business Idea : काजू की खेती कीजिए और करोड़पति बनिए | जानिए कैसे शुरू करें काजू का बिजनेस
Other Important links
Join Business Telegram | Click Here |
Home Page | Click Here |
Business idea page | Click Here |