अगर आप अपने फाइनेंशियल गोल को प्राप्त करना चाहते हैं तो एसआईपी (SIP) बेस्ट विकल्प शाबित हो सकता है, लम्बे समय के निवेश से आप अपना बड़ा से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप हर महीने 10000 रुपये बचत कर SIP में निवेश करते हैं तो महज 15 साल में करोड़पति बनने का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगें
लगाएं 15X15X15 का नियम
अगर सबसे अधिक ब्याज दर वाली स्कीम की बात करें तो म्यूचुअल फंड सबसे आगे हैं, यह बड़ी आसानी से और बहुत ही जल्द आपको करोड़पति बना सकता है, एक्सपर्ट सुझाव के अनुसार 15X15X15 का नियम आपको म्यूचुअल फंड निवेश से करोड़पति बना सकता है.
इस नियम के अनुसार 15 हजार का निवेश, 15 साल के लिए किया जाएँ तो आसानी से 15 फीसदी रिटर्न उत्पन्न किया जा सकता है, हालाँकि जैसे ऊपर बताया गया है आप 10000 रुपये के निवेश से भी अपना करोड़पति बनने का लक्ष्य पूरा कर सकते हैं.
यह पढ़ें : Retirement fund : ये रहे रिटायरमेंट के लिए TOP 5 बेस्ट म्यूचुअल फंड
कैसी होनी चाहिए रणनीति
सर्वे के अनुसार पता चला है की अधिकांश लोग अपने गोल अचीव होने तक उस दिशा में गतिशील नहीं रहते, अर्थात एक बार आप वित्तीयत लक्ष्य बना लेते हैं चाहे वह जितने भी समय के लिए हो उसपर अडिग रहें,
निवेशक अक्सर यह गलती करते हैं की मार्केट नीचे जाने या आवश्यकता पड़ने पर बीच-बीच में अपना निवेश बाहर निकाल लेते हैं, नतीजतन अपने वित्तीय लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते.
कई कई बार निवेशक अपनी SIP राशि ही कम कर देते हैं, जबकि निवेशकों को चाहिए की आमदनी बढ़ने पर अपनी SIP राशि भी बढ़ाएं.
यह समझने की जरुरत है की SIP निवेश में कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है, जिससे आपका रिटर्न तेजी से बढ़ता है.

SIP से 1 करोड़
अगर आप हर महीने 15 हजार रुपये SIP 15 साल के लिए करते हैं, और सालाना 15 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं तो आने वाले 15 साल में आसानी से 1,01,52,946 रुपये का टारगेट प्राप्त कर लेंगें. जहां आपका इन्वेस्टमेंट 27 लाख रुपये का होगा.
यह पढ़ें : कमाल का म्यूचुअल फंड, हर साल 20 फीसदी का रिटर्न
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |