अगर जल्द से जल्द अमीर बनना है तो शेयर मार्केट बेस्ट तरीका है, परन्तु बिना अनुभव के आप यहाँ अपना सारा पैसा डूबा भी सकते हैं, म्यूचुअल फंड एक ऐसा तरीका है जहाँ किसी खास अनुभव के बिना भी मार्केट से पैसे कमाया जा सकता है.
बढ़िया बात यह है की आप एक छोटे से राशि से म्यूचुअल फण्ड (Mutual Fund) निवेश शुरु कर सकते हैं, सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) वह तरीका है जिसके माध्यम से छोटी-छोटी राशि का लम्बे समय तक निवेश करके एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है.
ऐसा ही कारनामा किया है निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon Mutual Fund) ने, 27 साल से जो निवेशक निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में 10000 रुपये की SIP कर रहे हैं, उनका टोटल अमाउंट 13 करोड़ रुपया हो गया है, अगर नौकरी के शुरुवात से ही रिटायरमेंट को मद्दे नजर रखते हुए 10000 रुपये की SIP कि होगी तो एक बड़ा फंड तैयार हो गया होगा.
यह पढ़ें : 3 साल के लिए लार्ज कैप, मिडकैप व स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो दिखेगा हरा-हरा
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड
इस फण्ड ने अपने लांच तिथि से अब तक 27 साल पूरा कर लिया है, आपको बता दें की मिडकैप कंपनियों में निवेश करने वाला यह म्यूचुअल फंड 22.29 फीसदी CAGR का रिटर्न उत्पन्न किया है. 4 स्टार रेटिंग वाले इस म्यूचुअल फंड को 8 अक्टूबर 1995 को लांच किया गया था, फण्ड ने अपने लांच तिथि से अब तक काफी बढ़िया परफॉर्म किया है.
Nippon India Growth Fund का रिटर्न कैसा रहा

3 साल का रिटर्न
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के बीते 3 साल का SIP रिटर्न देखें तो सालाना 27.53 फीसदी का रहा है, फण्ड में इस दौरान 10000 रुपये की SIP को 5.31 लाख रुपये बना दिया, जहाँ टोटल जमा 3.6 लाख रुपये का रहा.
5 साल का SIP रिटर्न
वहीँ बात करें पिछले 5 साल के SIP रिटर्न की तो निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने 21.10 फीसदी का सालाना रिटर्न देते हुए 10000 रुपये के SIP निवेश को 10.08 लाख रुपया बना दिया.
यह पढ़ें : Mutual Fund : करोड़पति बनने के लिए हर महीने इतने का करना होगा एसआईपी
10 साल में 10000 रुपये का SIP रिटर्न
पिछले 10 साल का रिटर्न आंकड़ा देखें तो निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने 17.37 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस दौरान 12 लाख रुपये का वैल्यू 29.77 लाख रुपया हो गया.
15 साल में 10000 रुपये का SIP रिटर्न
बीते 15 साल में फंड ने 15.71 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है इस दौरान 18 लाख रुपये का निवेश 65.35 लाख रुपया हो गया.
20 साल में 10000 रुपये का SIP रिटर्न
20 साल के समयावधि के दौरान निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने औसत 18.99 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस अवधि में 24 लाख रुपया 2.17 करोड़ रुपया में बदल गया.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |