Mutual Fund : ये रहे टॉप म्यूचुअल फंड, हर साल 24 से 30 फीसदी का रिटर्न

You are currently viewing Mutual Fund : ये रहे टॉप म्यूचुअल फंड, हर साल 24 से 30 फीसदी का रिटर्न

म्युचूअल फंड निवेश के मामले में शानदार इन्वेस्टमेंट विकल्प है, यकीन ना हो तो Top म्यूचुअल फड़ स्कीम के बीते 5 साल के रिटर्न आंकड़ों पर नजर डालें, यह इस बात का सबूत है की म्युचूअल फंड केवल महगाई को ही मात नहीं देता बल्कि संपत्ति बढ़ाने में भी मददगार है.

बात करें Top म्यूचुअल फंड स्कीम की तो इसने 5 साल में 24 से 30 फीसदी का रिटर्न बड़े आराम से दिया है.

Quant Small Cap Fund

यह म्यूचुअल फंड स्कीम काफी बढ़िया रिटर्न उत्पन्न कर रहा है, महज 5 साल में फंड ने हर साल 30.81 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न किया है.

Quant Infrastructure Fund

इस फण्ड ने भी बीते 5 सालों में काफी बढ़िया परफॉर्म किया है, इस समयावधि में फंड ने सालाना औसत 27.59 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Axis Small Cap Fund

एक्सिस स्माल कैप फंड भी बीते सालों से काफी बढ़िया परफॉर्म कर रहा है , फंड ने 5 साल में हर साल औसत 26.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Quant Mid Cap Fund

यह फंड भी पिछले 5 साल से हर साल 26.02 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न कर रहा है.

Nippon India Small Cap Fund

स्माल कैप फंड ने निप्पॉन स्माल कैप फंड में सर्वाधिक निवेश किया जाता है, यह फंड बीते 5 साल से सालाना 25.89 फीसदी का रिटर्न जनरेट कर रहा है.

यह पढ़ें : करोड़पति बनने के लिए हर महीने इतने का करना होगा एसआईपी

ICICI Prudential Smallcap Fund

यह फंड बीते 5 साल से हर साल 25.27 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न कर रहा है, जोकि लम्बे समय से काफी बढ़िया रिटर्न है.

Kotak Small Cap Fund

कोटक स्माल कैप फंड बीते 5 साल से हर साल 25.10 फीसदी का औसत रिटर्न दे रहा है, जोकि एक बेहतरीन रिटर्न है.

Quant Active Fund

यह म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से लगातार हर साल 24.92 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न कर रहा है, जोकि अन्य निवेश विकल्प की तुलना में काफी बढ़िया रिटर्न है.

PGIM India Midcap Opportunities Fund

इस फंड का भी बीते 5 साल का रिटर्न कमाल का रहा है फंड ने 5 साल में हर साल 24.29 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है.

Quant Flexi Cap Fund

इस फण्ड का रिटर्न भी काफी जबरजस्त रहा है Quant Flexi Cap Fund ने बीते 5 साल में हर साल औसत 24.16 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह कोई निवेश विकल्प नहीं है, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply