Mutual Fund : महज 500 रुपये से करें अपना रिटायरमेंट प्लान, आराम से बीतेगा बुढ़ापा

You are currently viewing Mutual Fund : महज 500 रुपये से करें अपना रिटायरमेंट प्लान, आराम से बीतेगा बुढ़ापा

अधिकांश लोग अपने जवानी के दिनों में अपने रिटायरमेंट के लिए प्लान नहीं करते रिटायरमेंट प्लानिंग की अहमियत तब पता चलती है जब काम बंद होने के बाद बचत के सहारे जीवन बिताना पड़ता है, रिटायरमेंट के बाद पैसों की चिंता ना हो इसके लिए अभी से प्लान करना बहुत जरुरी है।

रिटायरमेंट के बाद एक इनकम स्त्रोत होना चाहिए, जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सके, वैसे तो रिटायरमेंट के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है, परन्तु हम यहाँ बेस्ट रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं जो आपको लम्बे समय में तगड़ा रिटर्न देगा.

रिटायर्मेंट के लिए म्यूचुअल फंड सहीं है

  • Mutual Fund निवेश पूरी तरह अनुकूल है, आप जब चाहें तब इसकी आंशिक या पूर्ण निकासी कर सकते हैं.
  • म्यूचुअल फंड निवेश को जब चाहे तब वापस लिया जा सकता है
  • एक म्यूचुअल फंड से दूसरे म्यूचुअल फंड में आसानी से स्विच किया जा सकता है.
  • यह पूरी तरह पारदर्शी है आप जब चाहें तब अपनी निवेश की जानकारी व फंड का पूरा डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.
  • म्यूचुअल फंड टैक्स एफिसिएंट है इक्विटी म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 1 लाख रुपये तक टैक्स फ्री है.
image 3

ये रहे बेस्ट रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड

HDFC Retirement Savings Fund – Equity Plan

यह अधिकास लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला रिटायरमेंट म्यूचुअल फण्ड है, जो आपके रिटायरमेंट लक्ष्य को पूरा कर सकता है, डेट फण्ड के मिश्रण के साथ यह म्यूचुअल फंड काफी बढ़िया रिटर्न उत्पन्न करता है.

ICICI Prudential Retirement Fund – Pure Equity Plan

इस फण्ड में इक्विटी कैटेगरी में निवेश किया जाता है, लम्बे समय के निवेश में यह फंड बढ़िया रिटायरमेंट विकल्प है

Tata Retirement Savings Fund 

इस फण्ड को 2011 में लांच किया गया था फंड का बीते 3 साल का CAGR 14.55 % है.

Franklin India Pension Plan

इस फण्ड को साल 1997 में लांच किया गया था, फण्ड के बीते 3 साल का CAGR 8.34 है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply