Mutual Fund NFO : नए म्यूचुअल फण्ड से कमाई का तगड़ा मौका, 18 अक्टूबर है आवेदन की अंतिम तिथि

You are currently viewing Mutual Fund NFO : नए म्यूचुअल फण्ड से कमाई का तगड़ा मौका, 18 अक्टूबर है आवेदन की अंतिम तिथि

समय-समय म्युचूअल फण्ड हाउसों द्वारा नए-नए फंड का शुभारभ किया जाता है जो वर्तमान में ग्राहकों के जरुरत व लक्ष्य के हिसाब से डिजाइन किया जाता है ताकि वर्तमान बाजार से अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जाये.

Edelweiss Mutual Fund हॉउस ने इक्विटी सेगमेंट में नए मल्टीकैप फंड (NFO) की शुरुवात की है, जिसका सब्सक्रिप्शन 4 अक्टूबर यानी आज से शुरु हो चूका है.

यह एक ओपन इंडेड स्कीम है जिसमे निवेश जब चाहे अपना पैसा निकाल सकते हैं. बता दें की यह फंड 18 अक्टूबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है.

5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

Edelweiss Multi Cap Fundजानकारी
फण्ड में मिनिमम निवेश5000 रुपये से किया जा सकता है उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल पे निवेश करना होगा
फण्ड का बेंचमार्कNifty 500 Multicap 50:25:25 TRI
एग्जिट लोड90 दिन के अंदर रिडम्शन पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड
फण्ड मैनेजरत्रिदीप भट्टाचार्य और शाहिल शाह

कीन्हे करना चाहिए निवेश

इस स्कीम के माध्यम से लार्ज, मिड व स्माल कैप तीनों सेगमेंट में इक्विटी व इक्विटी रिलेटेड इंस्टूमेंटस में निवेश किया जायेगा, जो निवेश लम्बी अवधि के निवेश में वेल्थ बनाना चाहता है इस फंड में निवेश कर सकता है, हालाँकि स्कीम अपना मकसद पूरा कर लेगी इसकी कोई गारंटी नहीं देता.

image 2

मल्टीकैप फण्ड को समझें

मल्टीकैप फंड में लार्ज, मिड व स्माल तीनों कैटेगरी में निवेश किया जाता है, नतीजतन डायवर्शिफिकेशन का फायदा होता है, रिस्क कम हो जाता है और रिटर्न रेशियो बढ़ जाता है.

मल्टीकैप फण्ड के तहत फण्ड मैनेजर 65 फीसदी निवेश इक्विटी में करता है और 25 फीसदी निवेश डेट फंड, मनी मार्केट में करता है. मल्टीकैप फण्ड में फण्ड मैनेजर अपने इक्षा के अनुसार किसी भी कैटेगरी में मनचाहा निवेश कर सकते हैं.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply