शेयर बाजार में अपार इंड्रस्ट्रीज के शेयर्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शाबित हुआ आपको बता दें की इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट में कारोबार करने वाली कंपनी Apar Industries Ltd के शेयर बीते कुछ सालों में 35 रुपये के भाव से बढ़कर 35,000 रुपये के ऊपर पहुंच गया इस शेयर ने 52 सप्ताह अधिक के रुप में 3612 रुपये का अंक दर्ज किया है वहीँ इसका 52 सप्ताह लो 920 रुपये रहा है.
1 लाख को बना डाला 1 करोड़
9 जुलाई 2004 को Apar Industries Ltd के शेयर 35 रुपये के भाव पर थे, बीते कारोबारी दिवश सोमवार को कंपनी के शेयर 3,541रुपये के भाव पर आ रुके इस दौरान अगर किसी निवेशक ने Apar Industries के शेयर्स में 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक होल्ड किया होता तो उसकी वर्तमान वेल्यु 1.3 करोड़ रुपये हो गयी होती. वहीँ आज शुरुवाती बाजार कारोबार में कंपनी के शेयर 1 फीसदी तक ऊपर उछले हैं.
यह पढ़ें : Stock Market : इस सप्ताह 5 स्टॉक में दिखेगी तेजी, टाटा का शेयर भी है शामिल
3 साल से कम के समय में दिया 1100 फीसदी रिटर्न
Apar Industries Ltd के शेयर बीते 3 साल के अंदर 1100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न उत्पन्न कर चूका है, 16 अक्टूबर 2020 को कंपनी के शेयर का भाव 284.30 रुपये था, जो 3 जुलाई 2023 को 3541 रुपये के स्तर पर आ गया.
Apar Industries Ltd के शेयर ने 5 दिन में 5.77 फीसदी, 1 महीने में 28.88 फीसदी, 6 माह में 101 फीसदी से भी अधिक, 1 साल में लगभग 280 फीसदी और 5 साल में 447% से अधिक का रिटर्न दिया है. वर्तमान में Apar Industries के शेयर 3580 रुपये के स्तर पर है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –