आज बाजार कारोबार में एडीएफ फूड्स ADF Foods Industries Ltd. के शेयर 6.75 फीसदी तक नीचे गिर गए हालाँकि सोमवार को इस स्टॉक ने अपना रिकार्ड High बनाया, अगर लम्बे समय के निवेश पर नजर डालें तो इस शेयर ने कम पैसों में ही निवेशक को मालामाल कर दिया है वर्तमान में यह शेयर 1,045 रुपये के स्तर पर है.
यह पढ़ें : Multibagger stock : 1 लाख के निवेश को 1.03 करोड़ बनाने वाला शेयर, बाजार खुलते ही पकड़ी गजब की तेजी
क्या करती है कंपनी
जैसा की नाम से पता चल रहा है ADF Foods Industries Ltd. फूड्स के कारोबार में लगी हुई है, कंपनी मसाले, अचार, पराठे, रेडीमेंट्स फ़ूड आदि की बिक्री करती है इस कंपनी का व्यवसाय देश-विदेशों में फैला हुआ है, कंपनी 55 देशों में अपने 180 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर के साथ सर्विस देती है.
यह पढ़ें : Stock Market : बजाज के शेयर ने पकड़ी रॉकेट सी रफ़्तार, टूट पड़े निवेशक खरीदने को यह शेयर
कंपनी की 400 से अधिक प्रोडक्ट्स की बिक्री पीपेज एडीएफ सोल नेट्स कैमल एयरोप्लेन, खानसामा आदि अन्य प्रोडक्ट्स के तहत होती है जनवरी मार्च 2023 तिमाही में कंपनी ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया, जनवरी मार्च में कंपनी का सुद्ध मुनाफा सालाना हिसाब से 72 प्रतिशत बढ़कर 20.29 करोड़ रुपये हो गया, वहीँ रेवेन्यू 19% बढ़त के साथ 98.23 करोड़ हो गया.
निवेशकों को किया मालामाल
ADF Foods Industries के शेयर 18 जुलाई 2003 में 6.93 रुपये के भाव पर था जो वर्तमान में 1045 रुपये के स्तर पर पहुंच चूका है, इस अवधि में जिन निवेशकों ने 65 से 67 हजार की निवेश इस शेयर पर किया और अभी तक होल्ड है करोड़पति बन चुके हैं. बात करें कंपनी के शेयरों के परफॉर्मेंस की तो पिछले 5 साल में ADF Foods Industries Ltd. के शेयर 340.65 फीसदी ऊपर उठ चुका है, वहीँ 1 साल में 49.19 फीसदी, 6 माह में 42.47 फीसदी, 1 माह में 21 फीसदी और 5 दिन में लगभग 12 फीसदी ऊपर उठ चूका है.
यह पढ़े : Share Market : टाटा का टुटा शेयर देगा छप्परफाड रिटर्न, दिखा रफ़्तार 76 रुपये पर पंहुचा भाव
(यह कोई निवेश सलाह नहीं है, शेयर बाजार में पूंजी जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की परामर्श लें)
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –