Multibagger Stock : कमाल का शेयर 2 साल में 1.28 लाख को बनाया 12.88 लाख, निवेशक हुए मालामाल

You are currently viewing Multibagger Stock : कमाल का शेयर 2 साल में 1.28 लाख को बनाया 12.88 लाख, निवेशक हुए मालामाल

2 साल पहले जुलाई 2021 में NPST (नेटवर्क पीपल सर्विसेस टेक्नोलॉजी) का IPO लांच किया गया था, आईपीओ का प्राइज बैंड 76 से 80 रुपये प्रति शेयर था जोकि SME एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया था, 10 अगस्त 2021 को यह स्टॉक 83.95 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर लिस्ट हुआ था.

अपने लिस्टिंग के बाद से शेयर 2 साल पुरे कर लिए हैं इस अवधि में यह शेयर 83.95 रुपये के भाव से बढ़कर 805 रुपये के स्तर पर पहुंच चूका है इस तरह कंपनी के शेयर ने अपने निवशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

यह पढ़ें : Stock Market : रेखा झुनझुनवाला का यह शेयर कर रहा कमाल, 140 फीसदी का दे डाला रिटर्न

NPST शेयर परफॉर्मेंस

इस शेयर ने IPO के दौरान से मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जो निवेशक आईपीओ के दौरान लिस्टिंग के बाद से इस शेयर में निवेशित रहे उन्हें 2 सालों के अंदर 900 फीसदी का मुनाफा हुआ है.

1.28 लाख का निवेश बना 12.88 लाख

इस SME आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयर्स का था 80 रुपये के प्राइजबैंड के आधार पर, 1,28,000 रुपये का न्यूनतम निवेश इस आईपीओ के लिए था, अब वर्तमान में इस शेयर की कीमत 805 रुपये प्रति शेयर है, जिन निवेशकों ने इस शेयर में 1.28 लाख रुपये लगाया होगा और अभी तक निवेशित होंगें उनके निवेश का वर्तमान मूल्य 12.88 लाख रुपया हो गया होगा.

यह पढ़ें : Stock Market : कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 75 रुपये तक जायेगा शेयर का भाव, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

(शेयर बाजार में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply