क्या आपको पता है की मजदुर दिवस मनाएं जाने का प्रारम्भ कब से हुआ. और मजदुर दिवस आखिर क्यों मनाया जाता है.
मजदुर दिवस का सबसे पहले सुभारम्भ अमेरिका से हुआ था. यह मजदूरों के द्वारा हड़ताल के रूप में शुरू हुआ. पहले मजदूरों को 18 घंटे तक काम करना पड़ता था. ऐसे में मजदूरों ने संगठन बनाकर हड़ताल किया और सड़क में रैली निकली.
मजदूरों का प्रदर्शन में नारा था – “आठ घंटे काम और आठ घंटे आराम”
यह मजदूरों की हक़ की लड़ाई थी क्योंकि इससे पहले मजदूरों का अत्यधिक शोषण हो रहा था.
मजदूरों के उपलक्ष में 1 मई 1886 को अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाया जाना प्रारम्भ हुआ.
भारत में मजदुर दिवस 1 मई 1923 से मनाया जाना प्रारम्भ हुआ और इसकी शुरुवात चेन्नई से शुरू हुई.
अंतर्राष्ट्रीय मजदुर दिवस कब मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय मजदुर दिवस 1 मई 1886 को मनाया जाता है?
भारत में मजदुर दिवस कब मनाया जाता है?
1 मई 1923 भारत में मजदुर दिवस मनाया जाता है?
मजदुर दिवस किस प्रकार मनाया जाता है?
मजदुर दिवस सड़क पर रैली निकालकर मनाया जाता है.
अन्य पढ़ें
आखिर में
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…मजदुर दिवस कब मनाया जाता है? [Majdur Divas Kab Manaya Jata Hai] पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.
अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.