3 साल के लिए लार्ज कैप, मिडकैप व स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो दिखेगा हरा-हरा

You are currently viewing 3 साल के लिए लार्ज कैप, मिडकैप व स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो दिखेगा हरा-हरा

Mutual Fund : लॉन्ग टर्म निवेश के नजरिये से म्यूचुअल फंड हमेसा बेहतर शाबित होता है, अलग-अलग रिस्क कैपेसिटि के हिसाब से म्यूचुअल फंड निवेश स्टेट्रजी अलग-अलग हो सकता है.

एक्सपर्ट ब्रोकरेज फर्म शेयर खान द्वारा अलग-अलग तरह के रिस्क लेने वाले निवेशकों को ध्यान में रखते हुए पॉटफोलियो सुझाव दिया गया है साथ ही किस कैटेगरी फंड में कितने का एक्सोजर लेना है, उसकी जानकारी दी गयी है.

म्यूचुअल फंड निवेश में पहला कदम अपनी रिस्क कैपेसिटी को जानना है इसके आधार पर अलग-अलग तरह के फण्ड का चुनाव किया जा सकता है, मॉडरेट रिस्क निवेशक हमेसा ऐसे पोर्टफोलियो का चुनाव करते हैं जो बाजार के गिरावट पर भी पोर्टफोलियो में जान डाल सके.

यह पढ़ें : ये रहे टॉप म्यूचुअल फंड, हर साल 24 से 30 फीसदी का रिटर्न

मॉडरेट पोर्टफोलियो

मिनिमम 3 साल के लिए मॉडरेट पोर्टफोलियो इस तरह से डिजाइन करें –

  • लार्जकैप फंड में कुल अमाउंट का 35%
  • क्रेडिट ऑप्युर्चयूनीटी व डायनेमिक बॉन्ड कुल अमाउंट का 40%
  • मिड और स्माल कैप फण्ड कुल अमाउंट का 25%

हर साल पोर्टफोलियो का समीक्षा करना अनिवार्य है

म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड

मॉडरेट पोर्टफोलियो में कौन-कौन से फण्ड को करें शामिल

लार्जकैप

  • Kotak Bluechip Fund
  • ICICI Prudential Bluechip Fund

मिडकैप फण्ड

  • Kotak Emerging Equity Fund
  • SBI Magnum Mid Cap Fund
  • Mirae Asset Mid Cap Fund

स्माल कैप फंड

  • ICICI Prudential SmallCap Fund
  • Nippon India Small Cap Fund

डायनेमिक बांड & क्रेडिट ऑपर्च्युनिटी

  • ICICI Prudential All Seasons Bond Fund – Reg – Growth
  • HDFC Credit Risk Debt Fund – Reg – Growth

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply