पिछले महीने SME IPOs ने शेयर मार्केट में खूब तहलका मचाया कंपनी के आईपीओ ने स्टॉक एक्सचेंज में जबरजस्त ओपनिंग ली, छोटे और माध्यम आकर के इन SME आईपीओ ने बहुत कम समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया, उन्ही में से एक है Vasa Denticity IPO जिसने अपने निवेशकों के पैसे एक महीने में ही डबल कर दिए.
Vasa Denticity के शेयर 121 से 128 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्राइज बैंड पर लांच किया गया था यह स्टॉक SME एक्सचेंज पर 211 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ यानि लकी आवंटियों को लगभग 65 फीसदी ला लिस्टिंग प्रीमियम मुनाफा हुआ.
यह पढ़ें : Stock Market : टाटा के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, जगुवार लैंड रोवर की बिक्री के बीच बना रिकार्ड
1 महीने में Vasa Denticity के शेयर में 190 फीसदी का रिटर्न दिया, 2 जून 2023 को लिस्टिंग हुए इस स्टॉक का प्राइज बैंड 128 रुपये प्रति शेयर था जो वर्तमान में 370.65 हो गया, जो निवेशक तगड़े लिस्टिंग प्रीमियम के बाद इस शेयर पर निवेशित रहा उन्हें प्रति शेयर लगभग 242 रुपये का मुनाफा हुआ.
आशीष कचोलिया ने किया है Vasa Denticity में निवेश
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया जी ने इस SME स्टॉक में 13.28 करोड़ का निवेश किया है, उनके पास कंपनी के 4,39,000 इक्विटी शेयर मौजूद है. यह जानकारी NSE के ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद है.