Authum Investment & Infrastructure Ltd के शेयर बीते कारोबारी दिवस पर लगभग 20 फीसदी तक ऊपर उठे 4 साल के समयावधि म यह शेयर 2 रुपये के भाव से बढ़कर 400 रुपये पर पहुंच गया, कंपनी के शेयर ने इस दौरान 1 लाख रुपये निवेश करने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया
Authum Investment & Infrastructure Ltd कंपनी के शेयर पिछले 4 साल के समयवधि में 19000 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है
1 लाख बना 1.9 करोड़
13 दिसम्बर साल 2019 में Authum Investment & Infrastructure Ltd के शेयर 2.13 रुपये के भाव पर था जो कल बीते कारोबार पे 402.60 रुपये पर आकर बंद हुआ, इस दौरान कंपनी के शेयर ने 19800 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया
इस समय के दौरान किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये Authum Investment & Infrastructure के शेयर में लगाए होंगें उनके निवेश की वैल्यू 1.98 करोड़ रुपये हो गया होगा.
यह पढ़ें : नए म्यूचुअल फंड NFO में शुरु करें 100 रुपये से SIP, अक्टूबर तक है निवेश का मौका
शेयरों में आया जबरजस्त उछाल
पिछले कुछ सालों से कंपनी के शेयर काफी बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं, 3 साल पहले कंपनी के शेयर 11.54 रुपये के भाव पर था जो आज 402 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन
Authum Investment & Infrastructure Ltd के शेयर बीते 3 साल में 3385 फीसदी तक ऊपर उठे, YTD में 118.52 फीसदी और 6 माह में 147.80 तक का उछाल शेयर्स में देखने को मिला 5 साल में Authum Investment के शेयर 23556.36 फीसदी तक ऊपर उठ गया.
Authum Investment & Infrastructure के शेयर का 52 WK High 580 रुपये है और 52 WK Low 154.50 रुपये
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |