Intelligent facts in hindi : समय-समय पर अनेक ऐसे तथ्य जो दिमाग को हिलाने वाले तथा बुद्धिमता की परीक्षा लेने वाले होते हैं. आते-जाते रहते हैं … बेसक ऐसी तथ्यों की दुनियां मे कोई कमी नही है. पूरी सृष्टि में अनेकों जानकारियों का भंडार है.
इस लेख में हमने ऐसे ही बुद्धिमता भरे 50 रोचक इंटेलिजेंट फैक्स को प्रस्तुत किया है. जो आपके सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी के लिए सहायक है
50 Intelligent facts हिंदी मे
intelligent facts #1
क्या आपको पता है, अफ्रीका एकमात्र ऐसा महाद्वीप है. जो उत्तरी गोलार्द्ध, दक्षिणी गोलार्द्ध, पूर्वी गोलार्द्ध, तथा पश्चिमी गोलार्द्ध इन चारों गोलार्द्धों पर स्थित है.
intelligent facts #2
रिसर्च के आकड़ें बताते हैं कि दुनिया में हर पल 5 करोंड व्यक्ति हमेसा नशे में डूबे हुए रहते हैं.
intelligent facts #3
क्या आपको पता है.. आर्मडिलो एक ऐसा जानवर है. जिसका शरीर इतना मजबूत होता है कि यह पूरी तरह बुलेटप्रूफ जैसा काम करता है. इस बात का अंदाजा तब हुआ जब टेक्सास के एक व्यक्ति ने इन जानवरों से परेशान होकर उनपर गोली चलाई.
गोली आर्मडिलों के शरीर से टकराकर व्यक्ति के मुँह के पास लगी उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.
intelligent facts #4
कैसा रहेगा अगर भूख, प्यास, दर्द, नींद इत्यादि का हमें अहसास ही ना हो… अजीब है ना ।। ऐसी ही एक लड़की है एलविया फ्रांसबर्थ जिसे किसी भी चीज का एहसास नहीं होता. यह एक प्रकार की बीमारी है.
एलविया की इस बीमारी का उसके कार एक्सीडेंट के बाद पता चला. वह दुनिया की एकमात्र पेसेंट है जो इस बीमारी से जूझ रही है.
intelligent facts #5
क्या आपको पता है.. ठण्डे पानी के अपेक्षा गर्म पानी अत्यधिक तेज़ी से गर्म होता है. इस जानकारी को 1960 में एक छात्र द्वारा खोजा गया, चूँकि इस प्रभाव की छात्र द्वारा ढूंढा गया, इसलिए प्रभाव का नाम छात्र के नाम पर Mpemba प्रभाव पड़ा.
intelligent facts # 6
एक ग्राम DNA का डाटा संग्रह क्षमता इतना अधिक होता है कि वह गूगल, फेसबुक, तथा माइक्रोसॉफ्ट में उपस्थित सभी डाटाओं को अपने अंदर समाहित कर ले.
intelligent facts #7
youtube के सहसंथापक steve chen ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि यूटुब की शुरुवात एक डेटिंग एप्प के तौर पर किया गया था. परन्तु बाद में यह वीडियो शेयरिंग, गानों इत्यादि के लिए पॉपुलर हो गया.
intelligent facts #8
आपने कभी सोंचा है कि हवा से भी हल्का कोई पदार्थ हो सकता है, ग्रेफाइट एरोजेल हवा से भी सात गुना हल्का पदार्थ है.
intelligent facts #9
आपको पता होगा की गर्मियों के मौसंम में धातु का फैलाव बढ़ता है. नतीजन एफिल टॉवर गर्मियों के मौसम में 6 इंच तक बढ़ता है.
intelligent facts #10
कल्याणी जो कि भारत में झाँसी की रहने वाली है. उसने महज 1850 रूपये के खर्च में AC तैयार किया है. जापान की कम्पनी ने उसके इस टेक्नोलॉजी को ख़रीदा है. वाकई में इण्डिया के लोग महान हैं.
intelligent facts #11
आपको पता होगा की कुत्ते भावनाओं को समझते हैं. वे यह समझते हैं की आप कब खुश हैं और कब परेशान, इसके अलावा कुत्तों की एक और खाशियत है. जिसे आप सायद जानते हों… वो यह कि कुत्ते मानव डर को भांप सकते है.
intelligent facts #12
लियोनेल मेस्सी जिन्हे आर्जेंटीना में फ़ुटबाल का भगवान कहा जाता है. वहां की सरकार को इनसे संबंधित कानून बनाना पड़ा. कि किसी भी बच्चे का नाम लियोनेल मेस्सी नहीं रखा जाना चाहिए.
चूँकि लियोनेल मेस्सी बहुत अधिक पॉपुलर थे, सभी अर्जेटीना निवासी अपने बच्चे का नाम लियोनेल मेस्सी के नाम पर रखना चाहते थे. सरकार को यह डर था कि एक जैसे नाम वाले अधिकांश लोग होने पर पहचान में बड़ी समस्या होगी.
intelligent facts #13
कला की दुनिया के प्रसिद्द नाम “पिकासो” को तो आप जानते ही होंगे, आपको जानकर हैरानी होगी कि पिकासो का पूरा नाम 23 शब्द लम्बा था..
जो इस तरह है – पाब्लो डिएगो जोस फ्रांसिस्को डी पाउला जुआन नेपोमुसेनो मरिया डे लॉस रेमेडियोस सिमप्रियनो डे ला सेंटीसिमा त्रिनिदाद शहीद पेट्रीसियो क्लिटो रुइज वाई पिकासो.
intelligent facts #14
आपको जानकर हैरानी होगी- एनाकोंडा ऐसा सर्प है जो अण्डे नहीं देता, यह सीधे बच्चों को जन्म देता है.
intelligent facts #15
चार्ल्स डार्विन के बारे में कहा जाता है कि वे अक्सर उन जानवरों को खाते थे जिनका वे अध्ययन कर चुके थे.
intelligent facts #16
charlie chaplin मशहूर हास्य कलाकार का नाम आपने जरूर सुना होगा, ये ऐसे कलाकार थे जिनकी मृत्यु के पश्चात उनके शरीर को कब्र से चुरा लिया गया. तथा उनके शरीर की वापसी के लिए $600000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई.
बाद में पोलिस के सहयोग से इन अपराधियों को पकड़ लिया गया और charlie chaplin के शरीर को वापिस कब्र में विशेष सुरक्षा के साथ डाला गया.
intelligent facts #17
हम अपने यार दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज के दौरान किसी-किसी बात पर “OMG” रिएक्शन का मैसेज करते हैं जिसका तात्पर्य है ओह माई गॉड. हमें लगता है की OMG शब्द आज की आधुनिकता का देंन है परन्तु ऐसा बिल्कुल नहीं है.
OMG शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग सर्वप्रथम लॉर्ड फिशर ने 1917 में विंस्टन चर्चिल को लिखे एक पत्र में किया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि OMG शार्ट फॉम कितना पुराना है.
intelligent facts #18
वयस्क व्यक्तियों की तुलना में बच्चे अपना पलक बहुत कम छपकते हैं. वयस्क एक मिनट के समयांतराल में लगभग 15 बार अपने पलक झपकते हैं वहीँ बच्चे एक मिनट में 2 या 3 बार अपने पलक झपकते हैं.
intelligent facts #19
अंटार्कटिक महाद्वीप के बारे में यह विशेषता है की इस महाद्वीप में प्राकृतिक रूप से कोई भी घास नहीं उगती….. यहाँ चारों तरफ केवल बर्फ और बर्फ ही दिखाई पड़ती है.
intelligent facts #20
अंतरिक्ष यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यात्री का शरीर 2 इंच तक बढ़ जाता है. ऐसा इसलिए हो पाता है क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बल कार्य नहीं करता, जिससे रीढ़ की हड्डी का खिचाव कम हो जाता है.
हालांकि आंतरिक्ष यात्रा से वापस आने के पश्चात कुछ समय बाद शरीर पहले जैसा सामान्य हो जाता है.
intelligent facts #21
मानव हड्डियों को जोड़ने व विकसित करने के लिए अण्डों के छिलकों का उपयोग किया जाता है. क्योंकि इसमें उपयुक्त मात्रा में कैल्सियम होता है.
intelligent facts #22
विलियम शेक्सपियर को कौन नहीं जानता वे महान कवि, विद्वान, नाटककार, अभिनेता थे. उनकी सबसे अधिक चर्चित नाटक रोमियों-जूलियट पूरी दुनिया में मशहूर है.
हैरानी की बात यह है कि विलियम शेक्सपियर के लगभग 100 नाटकों में नाटक के किरदार केवल एक ही तरीके से मरते थे (छुरा भोंकने के वजह से)
intelligent facts #23
शोधकर्ताओं के रिसर्च से पता लगाया गया है कि एक परिवार के सभी सदस्यों में सामान प्रकार के गंध स्थापित होते हैं. माता-पिता के बदौलत बच्चों में भी उन्ही के सामान गंध महसूस होते हैं.
intelligent facts #24
दुनिया की सबसे ज्यादा बालों वाली लड़की सुपात्रा सासुफैन है जो थाईलैंड की रहने वाली है. सुपात्रा का नाम गिनीज बुक आफ रिकॉर्ड में भी शामिल है.
intelligent facts #25
कौवे व्यक्तियों के चेहरे पहचान सकता है. जो व्यक्ति कौवे के साथ बुरा व्यवहार करता है वह चाहे कितना भी भेस बदलने की कोशिस कर ले कौवे पहचान लेते हैं. और व्यक्ति को देखकर चिल्लाने हैं.
intelligent facts #25
मानव शरीर में फेफड़ा ऐसा अंग है जो पानी में तैर सकता है. कारण – मनुष्य हर दिन 22000 बार श्वास लेता है. तथा छोड़ता है. फिर भी फेफड़ों में भारी मात्रा में हवा उपस्थित होता है. (लगभग एक लीटर)
intelligent facts #26
क्या आपको पता है तिलचट्टा बिना सिर के कई हफ़्तों तक जिन्दा रह सकता है. अंततः वह मर जाता है. उसके मरने का करण भूख होता है.
intelligent facts #27
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ – iphone, हैरी पॉटर की किताबें, और रूबिक्स क्यूब ये तीनों मानव इतिहास में सर्वाधिक बिकने वाले किताब है.
intelligent facts #28
आपने कभी सोंचा है कि केले का आकर घुमावदार क्यों होता है… कारण है. केले जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं वे सभी तरफ सूर्य की प्रकाश चाहते हैं.
intelligent facts #29
मेरे ख्याल से आप भी शोसल मिडिया का भरपूर उपयोग करते हैं. ट्वीटर भी इसका प्रमुख अंग है. यह बड़ा मजेदार है की ट्वीटर के लोगों में जो नीली चिड़िया होती है. उसका नाम लैरी है.
जो एक बास्केटबाल खिलाडी लैरी बर्ड के नाम से रखा गया है.
intelligent facts #30
गर्म पानी में नहाने से उतना ही लाभ होता है या कैलोरी बर्न होता है जितना 30 मिनट पैदल चलने पर होता है.
intelligent facts #31
किसी सामान्य जल या नल के पानी से बर्फ जमाया जाये तो उसका रंग सफ़ेद होगा, वहीँ पानी को उबाल दिया जाये और उसका बर्फ जमाया जाये तब वह पारदर्शी होगा.
intelligent facts #32
अपने मोबाइल्स फोन को चार्ज करने के लिए हम जितनी बिजली का खपत करते हैं वह इतना कम है की एक साल लागत निकालने पर मुश्किल से 70 रूपये का बिजली खपत चार्ज आएगा.
intelligent facts #33
क्या आपने कभी पानी पर चलने वाली छपकली को देखा है. अगर नहीं तो इस वीडियों में देखें –
intelligent facts #34
पुरातात्विद द्वारा चीन में खोज करते हुए 5000 साल पुराना शराब की भट्ठी पाया गया. इस खोज में शराब बनाने संबंधित सभी सामान, बर्तन, फनल, जग, स्टोव् इत्यादि शामिल थे
भूमिगत कमरों के छानबीन से यह प्रमाणित हुआ की यह प्राचीन समय में शराब बनाने की भट्ठी थी.
intelligent facts #35
दोस्तों आपने जर्मन चॉकलेट केक का नाम तो सुना ही होगा, आपको क्या लगता है इसकी सुरुवात जर्मन से हुआ था. परन्तु ऐसा बिल्कुल नहीं है. जर्मन केक का नाम इसको बनाने वाले बेकर – सैम जर्मन के नाम पर है. जिन्होंने केक में चॉकलेट का अविष्कार किया परन्तु वे जर्मन बिल्कुल नहीं थे.
intelligent facts #36
संगीत के क्षेत्र में ऑस्कर जितने वाले व्यक्ति ऑस्कर हैमरस्टीन दुनिया के पहले व आखिरी व्यक्ति होंगे, जिनके नाम पर पहले से ही ऑस्कर जुड़ा हुआ है. – ऑस्कर विजेता,, ऑस्कर हैमरस्टीन.
intelligent facts #37
गांजा का पौधा लाखों साल पुराना है. ऐसा वैज्ञानिकों ने सिद्ध किया है.
intelligent facts #38
पीसा की झुकी हुई मीनार लगातार झुकती नजर आती है. लोगों द्वारा यह कयास लगाया जाता है कि यह गिर जाएगी, परन्तु यह दीवार मजबूती से खड़ी हुई है.
कारण बड़ा मजेदार है – जिस दलदलीय जमींन की वजह से यह मीनार झुकी हुई है, ऐसे दलदली जमींन पर भूकम्प भी नहीं आते, फलस्वरूप दीवार अभी तक टीकी हुई है. हालांकि इसके सुधार के लिए खर्चे किये जा रहे है.
intelligent facts #39
वास्तव में पसीने की कोई गंध नहीं होती, हमारे शरीर के अंदर मौजूद बैक्टीरया इसे गंधयुक्त बनाते हैं.
intelligent facts #40
क्या आपको पता है कि ध्वनि अंतरिक्ष में नहीं गूंजती क्योंकि अंतरिक्ष में अणु पास-पास नहीं होते.
intelligent facts #41
ब्लैक होल का केवल नाम ब्लैक होते हैं. ब्लैक रंग से इनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. यह एक ऊर्जा पुंज जैसा है जो पूरी तरह चमकदार है. ब्लैक होल की खोज स्टीफन हाकिंग ने की थी इसलिए इसे हाकिंग विकिरण कहते हैं.
intelligent facts #42
ध्वनि का प्रसार हवा के मुकाबले जल में अत्यधिक तेज़ी से होता है.
intelligent facts #43
दक्षिण भारत के एक गांव में सन 2014 में 3 आँखों वाले बछड़े ने जन्म लिया यह अतभुत रूप से हैरान करने वाला था.
intelligent facts #44
क्या आप जानते हैं एक jellyfish मनुष्य जितनी बड़ी हो सकती है.
intelligent facts #45
यूपी भारत के रहने वाले राज सांतनु ने लकड़ियों का इस्तेमाल करके दुनिया का पहला ऐसा बाइक बनाया है जिसे रोड पर बड़े ही शान से चलाया जा सकता है.
intelligent facts #46
पढाई के दौरान हमने कितने ही बार pratik table का उपयोग किया है. परन्तु क्या हमने इस बात पर नजर डाला है कि pratik table में उपयोग होने वाले वर्ड में इंग्लिस के सभी वर्ड मौजूद है सिवाय “J” के.
intelligent facts #47
लगभग सभी जानते हैं कि भारत का राष्ट्रीय पशु बंगाल टाइगर है. परन्तु क्या आप यह जानते हैं कि 8 नवम्बर 1972 से पहले भारत का राष्ट्रीय पशु शेर (lion) था. टाइगर की प्रजाति में कमी को देखते हुए इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया.
intelligent facts #48
यह बात आपको शायद ही पता हो की समय (time) का सर्वप्रथम खोज भारत में ही हुआ. आज दुनिया भर में घडी का जो डिजाइन मौजूद है वह प्राचीन समय से ही भारत में मौजूद था.
intelligent facts #49
आज दुनिया भर में प्लास्टिक सर्जरी प्रचलित है. परन्तु यह कोई नया अविष्कार नहीं है. प्लास्टिक सर्जरी का सर्वप्रथम प्रयोग 3000 साल पहले सुश्रुत ऋषि द्वारा किया गया था.
intelligent facts #50
यह गर्व की बात हर भारतीय को पता होनी चाहिए कि – पहाड़ों और जंगलों में युद्ध के मामले में भारतीय आर्मियों को आज तक कोई भी हरा नहीं पाया, यहाँ तक के अन्य कई देश हर साल जंगलों और पहाड़ों में ट्रैनिंग के लिए भारीय सैनिकों की मदद लेते हैं.
आखिर में
हमें पूरी उम्मीद है की हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख – मजेदार बुद्धिमान तथ्य (50 intelligent facts in hindi) आपको जरूर पसंद आएगा. इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें.
साथ ही हमारे टेलीग्राम और जीमेल ग्रुप को जरूर join करे, ताकि आपको नए-नए लेख की जानकारी सर्वप्रथम प्राप्त हो सके. बिल्कुल फ्री में
किसी प्रकार का सुझाव व अन्य मजेदार जानकारी के लिए हमें कॉमेंट के माध्यम से अवश्य कहें – धन्यवाद.
इन्हे भी पढ़ें