HDFC का नया NFO दे रहा कमाई का तगड़ा मौका, 100 रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश

You are currently viewing HDFC का नया NFO दे रहा कमाई का तगड़ा मौका, 100 रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश

HDFC फण्ड हॉउस द्वारा इक्विटी सेगमेंट में नया Mutual Fund NFO लांच किया गया है, इस फण्ड का नाम HDFC Pharma And Healthcare Fund जोकि 14 सितम्बर 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है, यह स्कीम 28 सितम्बर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

लम्बे समय के निवेश में वेल्थ क्रिएट करने वाले निवेशकों के लिए यह फंड मददगार शाबित होगा चूँकि यह एक ओपन इंडेड फंड है निवेशक अपना निवेश कभी भी रिडम्पशन करा सकते हैं.

100 रुपये से किया जा सकता है निवेश

HDFC Pharma And Healthcare Fund में डायरेक्ट व रेगुलर दोनों माध्यम से निवेश किया जा सकता है, बात करें फंड में मिनिमम निवेश की तो 100 रुपये है इसके पश्चात 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.

स्कीम को 1 साल से पहले रिडीम कराने पर एक फीसदी का एग्जिट लोड देय होगा.

बात करें इस स्कीम के फंड मैनेजर की तो निखिल माथुर है इस स्कीम का बेंचमार्क S&P BSE Healthcare है, म्यूचुअल फंड हॉउस का कहना है की फार्मा एवं हेल्थकेयर कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी रेलेटेड स्टूमेंट में निवेश से बेहतर रिटर्न की उम्मीद है लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह स्कीम बढ़िया रिटर्न जनरेट करने वाला है.

यह पढ़ें – सेक्टोरल फंड में पैसों की बारिश

हालाँकि स्कीम इसकी किसी तरह की गारंटी नहीं देती है, अलॉटमेंट दिवश से 5 दिन के अंदर स्कीम दोबारा शुरु हो जाएगी.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply