Mutual Fund : आ गया HDFC द्वारा देश का पहला डिफेंस म्यूचुअल फंड

You are currently viewing Mutual Fund : आ गया HDFC द्वारा देश का पहला डिफेंस म्यूचुअल फंड

HDFC NFO : अगर आप एक म्यूचुअल फंड निवेशक हैं तो आपके लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है दरअसल HDFC AMC द्वारा नए म्यूचुअल फंड का आगाज हो गया है, एचडीएफसी द्वारा जारी की गई इस फंड की खासियत यह है कि फंड का अधिकांश पैसा रक्षा के क्षेत्र में निवेश किया जायेगा. ज्ञात हो की यह देश का ऐसा पहला फंड होगा जो पूरी तरह रक्षा के क्षेत्र में निवेश कर विकास का नया पायदान तय करेगा.

कब तक कर सकेंगे निवेश

बता दें की HDFC फंड हॉउस द्वारा जारी किया गया यह NFO 19 जून से शुरू होकर 2 जून तक सब्सक्रिप्शन के खुला रहेगा, इस फंड में अर्जित नेट एसेट का 80 फीसदी हिस्सा डिफेंस (रक्षा) के क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों में लगाया जायेगा, ये वे कम्पनियाँ है जो विस्फोटक व जहाज निर्माण आदि जैसे कार्यों में लगी हुई है.

Mutual Fund

रखा के क्षेत्र में निवेश जरुरी

एचडी एफसी के फंड मैनेजर अभिषेक पोद्दार का कहना है कि सभी देश अपना रखा क्षमता बढ़ाना चाहता है ऐसे में इस क्षेत्र में निवेश आना बहुत जरुरी भी है और तय है. इसके अलावा आत्मनिर्भरता और विनिर्माण में वृद्धि भारतीय कंपनियों के लिए घरेलु बाजार में सेवा का मौका देगी.

HDFC के इस म्यूचुअल फंड की रणनीति

यह फंड – लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप तीनों कैटेगरी में अच्छी गुणवत्ता प्रबंधन वाली कंपनियों में निवेश करेगी जिसका ट्रैक रिकार्ड बढ़िया हो, फंड अलग-अलग कैटेगरी में निवेश कर मल्टीकैप रणनीति के साथ बेहतर रिटर्न बनाना चाहती है.

अन्य पढ़ें : Best Mutual Fund : इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया है 15% से भी अधिक का रिटर्न

डिस्क्लेमर : किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट वित्तीय जोखिम के अधीन है, आर्टिकल ला उद्देश्य जानकारियों से अवगत कराना है, हम किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देते.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply