10 साल में तैयार करना है 1 करोड़ का फण्ड, यह रहा SIP कैलकुलेशन

You are currently viewing 10 साल में तैयार करना है 1 करोड़ का फण्ड, यह रहा SIP कैलकुलेशन

Mutual Fund में लम्बे समय के लिए निवेश मतलब पैसों की बारिश, लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन के लिए Mutual Fund सबसे बेस्ट है, पिछले 2 महीने में रिकार्ड तोड़ SIP निवेश किया गया है अगस्त महीने में टोटल सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) 15814 करोड़ रुपये का रहा है.

यहाँ हम बात कर रहे हैं 1 करोड़ रुपये का टारगेट अगर 10 साल में पूरा करना है तो निवेश अमाउंट कितना होना चाहिए –

10 साल में 1 करोड़ रुपये के लिए निवेश

Mutual Fund सामान्य रुप से 12 फीसदी का रिटर्न देता है, ऐसे में अगर आप 10 साल में एक करोड़ रुपये का लक्ष्य रखते हैं, तो आपको हर महीने 45000 रुपये की SIP करना होगा, इस प्रकार आप 10 साल में 1,04,55,258 रुपये टारगेट आसानी से पूरा कर लेंगें.

हालाँकि रिटर्न कम-ज्यादा हो सकता है, इससे आपके टोटल कॉर्पस भी कम ज्यादा होंगें, अनेक म्यूचुअल फंड 18, 20, 25 फीसदी का सालाना रिटर्न आसानी से दे सकते हैं.

यह पढ़ें – ये रहे रिटायरमेंट के लिए TOP 5 बेस्ट म्यूचुअल फंड

कितना रिस्की है म्यूचुअल फण्ड

SIP रिटर्न बाजार की चाल पर निर्भर करता है, इसलिए फंड के पिछले परफोर्मेश के आधार पर वर्तमान रिटर्न का आंकलन नहीं किया जा सकता, हालाँकि लम्बे समय के निवेश में SIP से बढ़िया रिटर्न उत्पन्न किया जा सकता है.

Mutual Fund SIP की खास बात यह है की आप इसे महज 100 रुपये से शुरु कर सकते हैं.

वर्तमान में एसआईपी निवेश अपने ऑल टाइम हाई पर है AMFI रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में SIP में सबसे अधिक 15814 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा.

वहीँ इक्विटी कैटेगरी में इस समय अब तक का सबसे अधिक 20,24,526 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, वहीँ जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 7,505 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.

यह पढ़ें : HDFC का नया NFO दे रहा कमाई का तगड़ा मौका

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply