गुरु नानक का कहना है ” ईश्वर व्यक्ति के गुणों को जानता है. पर वह उसकी जाती के बारे में नहीं पूछता क्योंकि दूसरे लोक में कोई जाती नहीं है ” गुरुनानक ने गुरु का लंगर नाम से मुक्त सामुदायिक रसोई की सुरुवात की उनके अनुयायी किसी भी जाती पर ध्यान दिए बिना एक साथ भोजन करते थे.
ईश्वर केवल मनुष्य के सतगुण को पहचानता है तथा उसकी जाती नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाती नहीं होगी यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?
गुरुनानक जी का