Future Business : साल 2021 से 2024 के बीच इंडिया में लगभग 14000 से अधिक नए startup की शुरुआत की गई है जिसे आप आम भाषा में व्यापार कह सकते हो और आने वाले भविष्य में भी कई सारे व्यापार शुरू किए जायेंगे,
इस लेख में हम व्यापार के बारे में इसलिए बात कर रहे है क्योंकि आज हम आपको Future Business Ideas In Hindi के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
अन्य बेहतरीन Future Business Ideas In Hindi को यहाँ क्लिक कर देखें
फ्यूचर बिजनेस आइडिया के बारे में बताने का हमारा उद्देश्य यह है की लोगों को अब नौकरी के मुकाबले अपना खुद का व्यापार करना ज्यादा पसंद है. आए दिन कई सारे लोग इंटरनेट पर Business Idea के बारे ढूंढते है लेकिन सही जानकारी न मिल पाने की वजह से वह सही फैसला नही कर पाते है.
इसलिए जो लोग Best Business Ideas की तलाश कर रहे है उनकी Help के लिए इस लेख में हम आपको Business Ideas के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप भविष्य में आसानी से शुरू कर सकते हो, लेख में हम आपको Offline और Online दोनों प्रकार के Business Ideas के बारे में बताएंगे इसलिए आर्टिकल में अपनी नजर बनाए रखिए.
भविष्य में चलने वाली बेहतरीन बिजनेस – Future Business Ideas 2024
नीचे हमने उन सभी Business ideas के बारे में संक्षिप्त में बताया है जिनको भविष्य में शुरू करके आप काफी पैसा कमा सकते हो और सबसे बड़ी बात इनकी भविष्य में काफी ज्यादा मांग है. इसलिए हर एक बिजनेस का अपना महत्व हैं.
फ्यूचर के लिए बेस्ट है Real Estate का Business
भारत जैसे विशालकाय देश में Real Estate का बिजनेस करना बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता हैं।जिन लोगों को Real Estate व्यवसाय क्या है नही पता तो आपको हम बताना चाहेंगे की Real Estate व्यवसाय का अर्थ है जिसमे जमीन,
बिल्डिंग और मकान आदि को बेचने और खरीदने का काम किया जाता हैं. बहुत सारे लोग आए दिन अपने और अपने परिवार के लिए बने बनाए बिल्डिंग और मकान के साथ बिल्डिंग आदि को खरीदना चाहते और बेचना चाहते हैं.
ऐसे में आप एक Real Estate Agent बनकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हो, रियल एस्टेट व्यवसाय आपको काफी अच्छा पैसा बना कर दे सकता है. इसमें आपको प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वाली Parties की तरफ से काफी अच्छा पैसा कमीशन के रूप में मिलता है.
भविष्य का बिजनेस सोलर सिस्टम का बिजनेस
आप जानते ही होंगे की भारत में काफी ज्यादा धूप देखने को मिलती है खासकर गर्मी के दिनों में तो हालत खराब हो जाती हैं. लेकिन इसी धूप का इस्तेमाल करके आप अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हो.
आपने अक्सर लोगों के घरों के छतों में Solar System जरूर देखा होगा, इसकी मदद से न सिर्फ आप बिजली पैदा कर सकते हो बल्कि बिजली और पैसा दोनो बचा सकते हो. अतः आप एक व्यवसाय शुरू कर सकते हो जिसके अंतर्गत आप लोगों को उनके घरों पर Solar System लगाने की सेवा दे सकते हो, यह काफी प्रॉफिटेबल व्यवसाय है आने वाले समय के लिए.
फ्यूचर में खूब चलेगा पार्किंग स्टेशन का बिजनेस
क्या आपके पास काफी ज्यादा जगह बेकार पड़ी है? क्या आपकी प्रॉपर्टी में ऐसी जगह है जहां पर 40 से 50 गाडियां खड़ी हो सकती है? अगर ऐसा है तो यह बहुत ही शानदार मौका है अपना एक बिजनेस शुरू करने का।
भारत में जनसंख्या के साथ गाड़ियों की संख्या भी बहुत ही ज्यादा है. लोगों के पास पार्किंग की जगह तक नही इसलिए वो कही भी अपनी गाडियां खड़ी कर देते है.
पर अगर आपके पास खाली जगह है तो आप Vehicle Parking Station का बिज़नेस शुरू कर सकते, इससे लोगों को अपनी गाड़ियों को legally खड़ी करने और आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा आप लोगों से इसके लिए fees charge कर सकते हो यह एक फायदेमंद बिजनेस है.
यदि आप 50 से 100 गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था कर सकते हो तो यह बिजनेस आपको बहुत profit कमा के दे सकता हैं.
Home Made Food Service अर्थात घर का बना खाने का बिजनेस
बहुत सारे लोग इंडिया में घरों से बाहर रहते है. कोई नौकरी की वजह से बाहर रहता है तो कोई अपनी पढ़ाई करने दूसरे शहरों में जाके रहते है. ऐसे में घर से दूर रहने वाले लोगों को घर के खाने की याद काफी ज्यादा आती है.
लोगों की जरूरत को समझते हुए यह आपके लिए एक अवसर है अपना व्यवसाय शुरू करने का. आप Food Service का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
जिसमे आपको घर से बाहर रहने वाले लोगों को 2 या 3 Time का घर का बना हुआ खाना Deliver करना होगा, इसके लिए आप उनसे महीनों का 5 से 6 हजार ले सकते हैं. यदि आप 10 से 15 लोगों को भी रोजाना खाना Deliver करते तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बाद में अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं.
Digital Marketing भविष्य में खूब चलने वाला बिजनेस
जैसा की आप जानते हो सारी चीजे धीरे–धीरे Online शिफ्ट होती जा रही है. और इसी ऑनलाइन युग में अगर आप भविष्य में व्यवसाय करने के बारे मे सोच रहे हो तो Digital Marketing बहुत ही अच्छा विकल्प है
Digital Marketing में कई सारी चीजे है जैसे की Content Marketing, Email Marketing, Advertisement, Social Media Marketing आदि.
आज बहुत से लोगों ने Digital Marketing के skill को सीख कर अपने Start up को एक बड़े बिजनेस का रुप दे दिया है जिसकी मदद से वो महीनो का अच्छा खासा पैसा कमा पा रहें हैं.
Electric Scooter का Business
व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हो जिसकी भविष्य में Demand हो तो Electric Scooter का व्यवसाय शुरू करना बहुत ही अच्छा Option है क्योंकि आने वाले दिनों में धीरे धीरे Electric Scooter का चलन काफी ज्यादा बढ़ने वाला है.
बढ़ती मंहगाई के कारण लोग अब Fuel से चलने वाली Scooter की जगह Electric Scooter की तरफ रुख कर रहे हैं.
इसलिए यदि आप एक Start up शुरू करने के बारे में सोच रहे हो तो आप इस व्यवसाय के बारे मे जरूर सोचे, यह एक बेहतरीन Future Business ideas में से एक है.
आप एक Electric Scooter का छोटा सा Show Room शुरू कर सकते हो जहां पर अलग–अलग Brands के इलेक्ट्रिक स्कूटर रखकर व्यवसाय शुरू कर सकते हो.
Wedding Planner Business
आप तो जानते ही होंगे की शहरों में लोग शादियों में बहुत ही ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। शादी में होने वाला सबसे ज्यादा खर्चा होता है उसका सबसे ज्यादा लाभ उस Wedding को अरेंज करने वाले Wedding Planner का होता है।
लोग Wedding Planner को शादी अरेंज करने के लाखों रुपए देते है. आप भी इस व्यवसाय को शुरू कर काफी अच्छा Profit कमा सकते हैं.
Gym Service का Business
अपनी बॉडी को Attractive और स्वस्थ बनाने के लिए GYM हर कोई जाना चाहता है फिर चाहे वो लड़के हो या लड़किया हो। वर्तमान समय में अगर आप एक Profitable Business शुरू करने के बारे मे विचार कर रहे हो तो आप अपना खुद का GYM शुरू कर सकते हैं,
आप चाहे तो सिर्फ पुरुषों के लिए GYM service शुरू कर सकते हैं या महिलाओ के लिए भी. यदि आपके खुद के पास काफी ज्यादा जगह है तो आप दोनों के लिए अलग–अलग सेक्शन बना सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको GYM में करने वाली सारी exercises के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए.
Content Creation के Business में हैं बेहतर फ्यूचर स्कोप
आज के समय में पैसा कमाने का यह विकल्प काफी अच्छा है, Content Creation के अंतर्गत मुख्य Youtube Channel और Blogging शामिल है.
Youtube Channel
आज बहुत सारे लोग जिसमे बच्चे और बड़े शामिल है जो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर और उस पर विभिन्न विषयों पर अपने कौशल के अनुसार वीडियो पब्लिश करके हर महीने अच्छा पैसा कमा रहे है. Google का ही प्रोडक्ट Adsense आपको यूट्यूब से पैसे कमाने मे मदद करता है.
यदि आपके अंदर ज्ञानवर्धक वीडियो बनाने का कौशल है और आपके पास ज्ञान है जो लोगों के लिए जरूरी है तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल जरूर बनाएं, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना जरूरी हैं.
Blogging
यूट्यूब के बाद आज के समय में पैसे कमाने का दूसरा सबसे भरोसेमंद तरीका Blogging है। जिस प्रकार यूट्यूब पर किसी विषय की जानकारियों को वीडियो के माध्यम से पब्लिश किया जाता है ठीक उसी प्रकार ब्लॉगिंग में अपना Blog (जिसे आप वेबसाइट भी कह सकते हो) पर किसी विषय की जानकारी को आर्टिकल यानी text के रुप में लिखकर पब्लिश किया जाता हैं.
Adsense ही ब्लॉगिंग में भी Earning करने जरिया हैं. इसके साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग और Sponsership के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. ये विकल्प आपको यूट्यूब में भी मिल जाता है. कुछ महीनों की मेहनत के बाद आप ब्लॉग से काफी अच्छा Earning करना शुरू कर सकते हैं.
एक बार जब आपका ब्लॉग अच्छे से Grow करेगा और अच्छा Traffic आने लगेगा तो आप Passive Income प्राप्त करने लगोगे, एक बात का ध्यान रहिएगा की ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको काफी धैर्य रखना होगा तभी आप आगे चलकर Regular पैसे कमा सकते हो
Conclusion :–
Future Business Ideas In Hindi शीर्षक के अंतर्गत हमने आज इस आर्टिकल में आपको कुछ बेहतरीन business ideas के बारे में संक्षिप में जानकारी दी है।
हमने ऐसे व्यवसाय के बारे मे आपको बताया है जिनको यदि आप आज शुरू करते हो तो भविष्य में भी यह व्यवसाय चलते रहेंगे, यदि आपको हमारे इस आर्टिकल में प्रस्तुत जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिएगा।
अन्य पढ़ें
- लाख का बिजनेस है हाई प्रॉफिट वाला बिजनेस जानें इसे करने का तरीका
- कबाड़ का बिजनेस से कमाएं लाखों
- मशरूम के बिजनेस से करें बेहतरीन कमाई
- बिल्कुल जीरो इन्वेस्टमेंट पर करें यह बिजनेस
- ऐसे करें शहद और मधुमक्खी पालन के बिजनेस
- गांव में चलने वाले बिजनेस आइडियाज की लिस्ट
आखिर में
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…भविष्य के लिए बिजनेस (Future Business ideas in hindi) पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.
अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.
सर आपने फ्यूचर बिजनेस आइडियाज के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दिया है । सर मेरे पास बिजनेस करने के लिए पर्याप्त जगह है लेकिन मेरे को इस बिजनेस की जानकारी नही थी आज इस पोस्ट में बताए गए पार्किंग स्टेशन का बिजनेस को जानकर मुझे एक नया आइडिया मिला अब मै उस खाली जगह पर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकता हूँ । धन्यवाद
बहुत बढ़िया पवन जी हमारी सुभकामनाएँ आपके साथ हैं