Mobile se online paise kaise kamaye : नमस्कार दोस्तों, आज के Time में हर किसी के पास Smartphone तो होता ही है, और आपके मोबाईल फोन में Internet पैक ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता.
Mobile Phone और Internet हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन चूका है, जिससे दूर रहने की कल्पना ही हमारे अन्दर सूनापन भर देता है. अगर आपको पूरा एक दिन बिना मोबाईल का गुजारना पड़े तो कैसी बैचेनी होने वाली है ये मै समझ सकता हूँ,
आखिरकार मै भी एक मोबाईल User हूँ. मानता हूँ कि मोबाईल का अत्यधिक उपयोग या यूँ कहें कि मोबाईल का लत अच्छी बात नहीं है परन्तु इस लत को सहीं दिशा दे दिया जाये तो –
हाँ, ये तो ऐसी बात हो गई कि आप अपने मोबाईल की Addiction को फायदों में बदल सकते हो और इससे पैसे कमा सकते हो, अगर आपने मोबाईल का सहीं से use कर लिया तो आप इससे कितना पैसा बनाने वाले हो ये आप सोंच भी नहीं सकते, और कई Cases में तो Career तक.
आप यकीन नहीं करेंगे पर मैने जाना है इसलिए आपसे इन बातों को shear कर रहा हूँ कि अगर आपमें कला है या आप थोड़ा सा भी Smart Work करते हैं तो ऐसे हजारों तरीके internet पर मौजूद है जिनसे आप पैसे बना सकते हैं.
आज मै आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिससे आप घर बैठे Online अपने मोबाईल से ही पैसे कमा पाएं और अपने स्मार्ट फ़ोन को smart तरीके से use कर पाए.
कमाल की बात यह होगी कि Earn Money Online in hindi के इन तरीकों को आप एक भी रूपये खर्च किये बिना ही सुरु कर सकते हैं और अन्य कार्य के साथ भी आप इसे शुरू कर सकते हैं.
Mobile se online paise kaise kamaye
1. यूटुब चैनल बनाकर ऑनलाइन Mobile से करे कमाई
आप खुद समझ सकते हैं कि YouTube का Use आज के समय पर कितने बड़े पैमाने पे होता है और उदाहरण के तौर पर हमारे सामने हजारों ऐसे चेहरे हैं जो एक सफल YouTuber हैं या ये कहा जाये की लाखों में पैसे कमा रहें हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि इनमे से ज्यादातर सफल YouTuber आज जिस मुकाम पर है, वे छोटे-मोटे गाँव से वा पर्याप्त साधन ना होते हुए भी एक सस्ते से मोबाईल फोन और अपने कला के दम पर, Internet के माध्यम से पैसे बना रहे हैं.
तो अगर आपमें Video के माध्यम से कुछ सिखाने की कला है तो YouTube पर जरूर आएं.
(YouTube एक जरिया हैं बांकी पैसे आप Adsense के माध्यम से अपने द्वारा बनाये गए Videoपर ad लगाकर कमाते हैं)
नोट : YouTube से Online पैसे कमाने के अन्य कई तरीके हैं
- Affiliate Marketing
- विज्ञापन
- Sell करके
- Pad Subscription
- अन्य अनेक।
2. Mobile से ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमाए
Online पैसे कमाने के लिए Blogging भी एक सुरक्षित तरीका है जिसमे आप चाहें तो बिना किसी Investment के अपने लेखन शैली और कुछ सिखाने की हुनर के माध्यम से शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपको किसी भी चीज की जानकारी है और लगता है की इस जानकारी को दूसरे लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए तो आप उसे YouTube पर Video के माध्यम से या आपको कैमरे के सामने नहीं आना है.
तो लिखकर Blog के माध्यम से, जानकारी दूसरों तक पंहुचा सकते हैं और अपने Blog पर Google का ad या अन्य बहुत से Add Network मौजूद हैं. जिन्हे आप अपने Blog पर लगा सकते हैं और पैसा कमाना Start कर सकते हैं.
ऐसे अनेक लोगों को मै जनता हूँ जिन्होंने केवल मोबाईल से ही Blogging करके अपना Career बनाया है, But आपके पास यदि लैपटॉप है तो यह और भी अच्छी बात है.
Blogging – लिखित माध्यम से दूसरों तक जानकारी पहुँचाना Blogging कहलाता है, उदाहरण के तौर पे आप अपने इक्षा के अनुसार Google या Bing, Yahoo पर अपने सवाल सर्च करते हैं.
Blogging के बारे में अधिक जानें – bloggingseotips.com पर
और इन सर्च इंजनों के माध्यम से अपने जवाब प्राप्त करते हैं यही जवाब Blogger द्वारा लिखा हुआ होता है आप जो लेख पढ़ रहे हैं यह भी एक Blog post है.
Mobile से Blogging करके Online पैसे कमाने के तरीके
- Blog पर ad Network लगाकर
- Affiliate Program से
- खुद का Product sell करके
- Guest Post के लिए पैसे चार्ज करके
- किसी कंपनी का ad दिखाकर
- Pad कोर्स
- Blog Website को बेचकर
- Post Sell करके, अन्य कई तरीके।
3. अपने Mobile इंस्टाग्राम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए
आपमें से ज्यादातर लोगों के पास Instagram का अकाउंट मौजूद होगा पर क्या आपने कभी सोंचा हैं कि इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म से भी पैसे कमाया जा सकता है ये बिल्कुकल l00% सहीं है की Instagram से पैसे कमाया जा सकता है. ऐसे अनेक हैं जिन्होंने instagram का उपयोग कर लाखों में पैसे बनाये हैं और बना रहे हैं.
Instagram से पैसे कमाने के तरीके
- एक अच्छे टॉपिक पर Instagram Account बनाइये
- Affiliate Marketing करके
- Instagram के माध्यम से फोटो बेचकर
- दूसरों के अकॉउंट को प्रमोट करके
- अपने Product को sell करके
- अपने Instagram account को बेचकर
- किसी Brand को प्रमोट करके
4 . Mobile में करें अफिलिएट मार्केटिंग और ऑनलाइन पैसे कमाए
Affiliate Marketing Program पैसे कमाने का वह बेहतरीन तरीका है जिसने हजारों लोगों को करोङपति बनाया है, अगर आप नहीं जानते कि Affiliate Marketing क्या है, तो मै आपके जानकारी के लिए बता दूँ –
Affiliate Marketing वह है जिसमे हम किसी Company या किसी भी Brand की चीजों (Products) को अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ब्लॉग, व्हाट्सअप, टेलीग्राम, ट्वीटर इत्यादि जगहों पर प्रमोट करते हैं व बेचते हैं.
बदले मे हमे कमीशन के रूप में कुछ प्रतिशत हिस्से मिलते हैं. कई मामलों में यह हिस्सा बहुत ज्यादा होता है और कई मामलों मे बहुत कम भी. यही Affiliate Marketing कहलाता है.
मै ऐसे बहुतों को जनता हूँ, जो अपने Blog और YouTube के माध्यम से एफलिएट मार्केटिंग करते हैं और यकीन मानिये बहुत ही कम समय में इतना कमाया है जितना आप कहीं और सायद ही कमा पाएं, बेसक अपनी Marketing Skills से.
Affiliate Program Site से Online पैसे कमाए
- अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से सामान बेचकर
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट करके
- कमीशन जन्कसन
- गोडैडी, अन्य हजारों, Affiliate Program प्रोवाइडर
5. फ्रीलांसिंग से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए
फ्रीलांसर बनने के लिए आपके पास किसी ना किसी तरह का skills होना चाहिए, जिसके जरिये आप अपने क्लाइंट की जरूरतों को पूरा कर सकें, इस कार्य के लिए मोबाईल ही काफी नहीं होगा इसके लिए आपको लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी.
घर बैठे online अपने skills से अनेक लोगों के काम को पूरा कर सकते हो और बदले में वो आपको pay करते हैं. फ्रीलांसिंग के लिए कई ऐसी site हैं जिसमे आपके अनेक क्लाइंट रजिस्ट्रड रहते हैं और आप भी, फिर अपने काम के हिसाब से आप अपने क्लाइंट चुनते है
फिर उसका काम ख़त्म होने के बाद वह आपको आपकी फीस online ट्रांसफर कर देता है, फिर आप दूसरे क्लाइंट को अपनी सेवा देते हैं.
Freelancing के पैसे कमाने के लिए Skills होना चाहिए
- एक अच्छा राईटर हो सकते हैं
- या आपमें Online पढ़ाने का हुनर हो
- एक अच्छा Digital Marketer
- वेब डेवलपर है तो फ्रीलांसिंग कर सकते हैं
- आप एक Blogger हो तो फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
- अन्य कोई भी प्रतिभा आप में हो तो
Freelancing की सेवा प्रदान करने वाली कुछ वेबसाइट
- Freelancer.com
- simplyhired.com
- fiver.com
- toptal.com
- upwork.com
- peopelperhour.com
- freelancerindia.net
- guru.com
6. फोटो बेंचकर घर पर ही Mobile से ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के दौर में लगभग सभी लोगों को Image Click करने का शौंक होगा, नई-नई जगहों पर जाना और आस-पास की चीज़ों को अपने मोबाईल के कैमरों में कैद कर लेना बहुतों को पसंद है, पर क्या आपको पता है की आपकी यह फोटोग्राफी का शौंक आपको मालामाल कर सकता है.
ऐसे अनेकों Website है जो आपके यूनिक और क्वालिटी वाले फोटो के लिए आपको अच्छी-खासी रकम Pay करने के लिए तैयार है. अगर आपके मन में थोड़ा सा भी शंका है कि क्या हम सचमुच Image Sell करके पैसे कमा सकते हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि संदीप महेश्वरी सर इन्हे तो आप जानते ही होंगे. इनका Image Sell करने का Website है, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी Image रखने वाली और इमेज बेंचकर उनसे करोणों कमाने वाली Website है.
कुछ Website जहां आप अपने Image को Sell करके पैसे कमा सकते हैं
- Shutterstock.com
- Dreamstime.com
- stockphotosecrets.com
- Snapwire.co
- Fotolia.com
- iStockPhoto.com
- Bigstock.com
- Imagekind.com
- Alamy.com
7. Mobile में टेलीग्राम चैनल बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए
Telegram को भी आप पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं अगर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ने में सक्षम हैं तो अपने टेलीग्राम ग्रुप में अफिलिएट मार्केटिंग या अपने अन्य Product को प्रमोट करके व sell करके पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि अच्छी Marketing Skills से आप किसी भी प्लेटफॉर्म से Sell जनरेट कर सकते हैं।
8. कोरा से ऑनलाइन पैसे कमाए – Earn Money Online from Quora
Quora के बारे में तो आप लोगों को पता ही होगा, अगर पता नहीं भी होगा तो मै आपको बता दूँ Quora एक सबसे बड़ी Question & Answer की Website है जिसमे आप प्रश्न पूछकर पैसे कमा सकते हैं –
जी हाँ, केवल प्रश्न पूछकर Quora केवल प्रश्न पूछने के पैसे देता है उत्तर देने के लिए नहीं But इसके लिए आपको कोरा पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना पड़ेगा। जब आप कोरा पर लगातार अच्छे-अच्छे प्रश्न पूछते रहते हैं तब कोरा आपको अपने पार्टनर प्रोग्राम में शामिल करता है,
फिर आप कमाई शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप Quora से अपने Blog पर ट्रैफिक लाकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके, अपने प्रोडक्ट को बेचकर अन्य अनेक माध्यम से Online पैसे कमा सकते हैं।
9. फेसबुक से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के भी कई तरीकें हैं पर इसके लिए आपको आपके Facebook पेज पर हजारों की संख्या में फॉलोवर चाहिए, मै आपको बताना चाहूंगा Bewakoof.com के बारे में इनका सबसे पहले केवल एक फेसबुक पेज जिसमे ये मिम्स Shear करते थे,
जब इनके फॉलोवर की संख्या लाखों में पहुंच गयी तब इन्होने टी-शर्ट प्रिंटिंग कर उसे फेसबुक पर प्रमोट करना और बेचना शुरू कर दिया और आप यकीन नहीं करेंगे पिछले एक रिकार्ड के अनुसार सबसे ज्यादा कमाई का रिकार्ड इसी के नाम था।
तो अगर आप भी फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो शुरू कर सकते हैं।
Facebook से पैसे कमाने के लिए यह Step follow करें
- सबसे पहले एक अच्छा Topic चुने
- उस टॉपिक से सम्बंधित चीजे Shear करें
- लोगों के साथ अच्छा संपर्क बनाये
- अच्छा खासा Follower बढ़ाये
Mobile Facebook से इस तरह Online पैसे कमाए
- फेसबुक पर अपनी खुद की प्रोडक्ट प्रमोट कर व Sell करके
- अफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से
- दूसरों को प्रमोट करके
- अपने Website का Link shear कर Traffic लाकर
- अपने द्वारा बयाने गए Apps को प्रमोट कर
- Add Network लगाकर
- Videos डालकर
- अन्य कई तरीके है
10. अपने Mobile के व्हाट्सएप्प से ऑनलाइन घर पर पैसे कमाए
व्हाट्सअप का भी उपयोग आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं अगर आप के पास व्हाट्सअप पर अनेकों ग्रुप है और उनमे अच्छी खासी Follower है तो,
Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
- अफिलिएट प्रोग्राम के मदद से व्हाट्सअप से पैसे कमा सकते हैं
- रिफरल प्रोग्राम के द्वारा किसी Apps वगरा को Download करा के
- अपने प्रोडक्ट को ग्रुप में प्रमोट कर वा बेच कर
- किसी CPC Add नेटवर्क को Shear करके
- किसी PDF या अन्य फाइल को Download करवा कर
- किसी Brand को प्रमोट करके
11. Mobile से बनायें ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आपका खुद का कुछ Product है जिसे आप बेचना चाहते हैं और बड़े लेवल पर उसकी ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो अपने प्रोडक्ट के लिए ई-कॉमर्स Website जरूर बनायें, इससे आप अपने प्रोडक्ट को Online ला सकते हैं और दूर-दूर तक sell कर सकते हैं जिससे ज्यादा पैसे कमाई का मौके बन सकते हैं।
कुछ ऐसी E-commerce Website व कम्पनियाँ
- Amazone.in
- flipkart.com
- snapdeal.com
- myntra.com
- jabong.com
12. Mobile से ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए
ऐसी कई सर्वे वेबसाइट हैं जिनमे आप रजिस्टर्ड होकर Online सर्वे के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, ज्यादातर वेबसाइट में सर्वे के दौरान जो सवाल पूछे जाते हैं उनमे हां या नहीं में जवाब देना होता है। इसमें कई ऐसी कम्पनिया रहती है जो अपने प्रोडक्ट का फीडबैक लेना चाहती है।
की आप उनके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं की नहीं, और करते हैं तो आपका अनुभव कैसा है Product के बारे में आपकी क्या राय है इत्यादि इत्यादि। कई सर्वे Site में आपको Video देखने सामन खरीदने पर कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।
Online सर्वे Site जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं
- swagbucks.com
- toluna.com
- indiaspeaks.net
- PanelPlace.com
- ysense.com
- और अनेक site हैं।
13. Mobile apps द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के समय में ऐसी अनेक मोबाईल Apps मौजूद है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं ये Apps कुछ टास्क पूरा करा के और रिफरल प्रोग्राम के माध्यम से ऐसे कुछ तरीकों से आपको पैसे कमाने का तरीका प्रदान करती है,
पर मेरी राय में इस तरह के Apps के माध्यम से ज्यादा पैसे नहीं कमाए जा सकते ये केवल समय की बर्बादी ही होंगी।
कुछ Mobile Apps जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं
- Rozdhan App से पैसे कमाएं
- Mx takatak app से पैसे कमाएं
- Winzo gold से कमाई करें
- Dhani app से पैसे कमाए
- Google pay माध्यम से
- Taskbucks से पैसे कमाए
- Freecharge से पैसे बनायें
तो दोस्तों ये थे कुछ तरीके (Mobile se online paise kaise kamaye) अर्थात घर पर बैठकर अपने Mobile से Online पैसे कमाने के, वैसे तो और अनेक तरीके है Online पैसे कमाने के, पर जैसा की हमारा Post टाइटल है Mobile se online paise kaise kamaye.
तो उन्ही तरीको को मैने इसमें शामिल किया है जिससे Mobile में ही Work किया जा सके, आगे आने वाले लेख में हम और तरीकों के बारे मे बताएँगे जिससे आप Online वा Offline दोनों तरह से पैसे कमा सकें
आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह लेख Earn Money Online in hindi पसंद आया होगा और उम्मीद है की आपके काम आये, अगर यह लेख आपको पसंद आया हो और उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Shear जरूर करें।
व हमारे लिए कोई सुझाव या सिकायत हो, किसी प्रकार की राय हो तो Comment Box का Use करते हुए अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया जरूर दें – धन्यवाद,
Nice post
धन्यवाद आपके अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए
thank you soo much
thankyouu so much for this
Comment के लिए सुक्रिया आपका
Thank you, for sharing this article/information about earning money online through mobile, it motivates me. Thank you informationunbox.
Thank you so much Informationunbox, for writing this Blog post about मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए it helped me a lot and it is very useful, valuable blog post for those who want to earn online.
कमेंट के लिए धन्यवाद
Useful information sir