IPO खुलते ही उमड़ी निवेशकों की भीड़ 1 ही दिन में हुआ दोगुना सब्सक्रिप्शन

You are currently viewing IPO खुलते ही उमड़ी निवेशकों की भीड़ 1 ही दिन में हुआ दोगुना सब्सक्रिप्शन

पिछले कुछ दिनों से लगातार IPOs जारी किये जा रहे हैं, अगर आप उन IPOs में दाव नहीं लगा पाएं तो कोई बात नहीं आपके पास एक नए आईपीओ में दाव लगाने का मौका है.

दरअसल Yasons Chemex Care IPO बीते कल 24 जुलाई को खुल चूका है इस आईपीओ को पहले ही दिन काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, बता दें की कल इस आईपीओ में दोगुना का सब्सक्रिप्शन हुआ.

जानें आईपीओ की डिटेल

Yasons Chemex Care IPO का प्राइज बैंड 40 रुपये प्रति शेयर तय है वहीँ कंपनी के शेयर्स का लॉट साइज 3000 शेयरों का है यानि आपको मिनिमम 1,20,000 रुपये का निवेश इस आईपीओ में करना होगा, आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 26 जुलाई 2023 तक चलेगा.

ग्रे मार्केट में शेयर का भाव

टॉप ब्रोकर से मिली जानकारी के अनुसार Yasons Chemex Care कंपनी के शेयर GMP 10 रुपये के प्रीमियम भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, यानि कंपनी की लिस्टिंग 25 रुपये के प्रीमियम पर हो सकती है.

कैसा रहा सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ को रिटेल सेक्शन में 3.41 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला, अन्य सेक्शन में 0.71 गुना का सब्सक्रिप्शन रहा, ओवर ऑल सब्सक्रिप्शन 2.09 गुना रहा.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply