चिमकांडी और चिमकांडा का मतलब क्या है | chimkandi meaning in hindi

You are currently viewing चिमकांडी और चिमकांडा का मतलब क्या है | chimkandi meaning in hindi
chimkandi meaning in hindi

Chimkandi : चिमकांडी शब्द वास्तव मे हिंदी का कोई ऐसा शब्द नहीं है जिसका उचित अर्थ निकाला जाए परन्तु अलग-अलग जगहों और भिन्न-भिन्न स्थितियों में chimkandi शब्द का अनेक तरह से प्रयोग किया जाता है.

इस लेख के माध्यम से Chimkandi kya hai और Chimkandi का वास्तव में meaning क्या है को आप बेहतर तरीके से समझ पायेंगें इसलिए कृपया करके इस लेख पर अंत तक बने रहिये.

Chimkandi meaning in hindi

Chimkandi शब्द सबसे अधिक ट्रेंडिंग में Tiktok के वजह से आया बाद में इसे youtub और अन्य social मिडिया जैसे फेसबुक और ट्वीटर पर बढ़-चढ़ कर दोहराया गया यह एक प्राकृतिक तरीके से बोला जाने वाला शब्द है. जिसके जन्मदाता Tiktoker ही हैं.

Chimkandi शब्द का प्रयोग

स्त्रीलिंग और पुर्लिंग दोनों के लिए यह शब्द अलग-अलग तरह से बोला जाता है. जैसे –

स्त्रीलिंगपुल्लिंग
चिमकांडीचिमकांडा
Chimkandi meaning in hindi
Nibba Meaning in hindi

Chimkandi real meaning in hindi

Quora से प्राप्त जवाबों के अनुसार Chimkandi शब्द का प्रयोग मानक हिंदी में नहीं किया जाता. चिमकाण्डी शब्द का प्रयोग गंदे व बुरे व्यवहार वाले व्यक्ति के लिए किया जाता है.

राहुल कबीर – कोरा से Chimkandi के विषय में लिखते हैं यह जिमीकंद (जो की एक मूल या जड़ के रूप में भूमि के अंदर उगता है) से आया है चूँकि जिमीकंद का उपयोग विभिन्न प्रकार के भोजन में किया जाता है.

और यह दिखने में अजीब विचित्र आकार का होता है. इसलिए ठीक इसी प्रकार के स्वाभाव वाले व्यक्ति के लिए Chimkandi शब्द का प्रयोग किया जाता है.

राजकुमार श्रीवास्तव द्वारा –

Chimkandi मानक शब्द नहीं है – एक मशहूर पुराने गाने के आधार पर

गाने के बोल ” मेरे सामने वाली खिड़की में एक चाँद का टुकड़ा रहता है”

यहाँ पर “चाँद का टुकड़ा = चिमकांडी” माना जा रहा है

अन्य माध्यमों के अनुसार – Chimkandi meaning

चिमकांडी अर्थात सभी को परेशान करने वाला व्यक्ति होता है.

चिमकांडी का तात्पर्य = बे मतलब का, व्यर्थ, फालतू इत्यादि.

चिमकांडी = पतला व्यक्ति, आदि.

किसी किसी स्त्रोतों के द्वारा Chimkandi meaning प्यारा इंसान से किया जा रहा है.

—–***—–

आखिर में

उम्मीद है आपको chimkandi meaning in hindi सवाल का जवाब मिल गया है. अगर “चिमकांडी” के संबंध में आपके पास बेहतर जानकारी है तो हमें अवश्य बताएं हम उसे इस लेख के माध्यम से प्रकाशित करेंगें.

अन्य नई-नई जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहें – टेलीग्राम और जीमेल के माध्यम से (लिंक नीचे है)

किसी प्रकार की सिकायत सलाह व सुझाव के लिए हमें कॉमेंट करें – धन्यवाद .

——

अन्य पढ़ें

Leave a Reply