Chand dharti se kitna dur hai : गूगल ने जबसे बोलकर अपने सवालों का जवाब पाने की सुविधा लांच की है लोग इसका बड़ा मजा ले रहे हैं. लेखा जाये तो इसका सहीं दिशा में बेहतर उपयोग हो रहा है.
जैसे – हमें अपने प्रश्नों का जवाब चाहिए – “चाँद धरती से कितना दूर है” इसे हम गूगल असिस्टेंट से सीधा पूछ सकते हैं.
बदले में गूगल असिस्टेंट जवाब देगा – चाँद धरती से 384,400 कि.मी. दूर है.
384,400 अर्थात 238,857 मील यही dharti se chand ki duri hai.
पृथ्वी से चाँद की दुरी के विषय में
Chand dharti se kitna dur hai यह सवाल आज का नहीं है यह सवाल तो हजारो साल पहले भी उठा होगा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. कि प्राचीन समय में के विद्वानों इसका हल पहले ही ढूंढा जा चूका है.
प्राचीन ग्रंथो में इसका जिक्र मिलता है की चन्द्रमा पृथ्वी से कितना दूर है.
बाद में वैज्ञानिकों द्वारा भी इसे सिद्ध किया जा चूका है की चाँद धरती से तीन लाख चौरासी हजार चार सौ किलोमीटर दूर है.
चाँद (चन्द्रमा) और धरती की दुरी को आखिर कैसे मापा गया?
इस वीडियों के माध्यम से समझें –
—***—
चाँद और धरती से संबंधित प्रश्न और उत्तर
पहला अंतरिक्ष यान कौन था जो चन्द्रमाँ की धरती पर उतरा था?
उत्तर : चन्द्रमा की धरती पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान लूना 2 था जो सोवियत संघ द्वारा भेजा गया था हालांकि इससे पहले सोवियत संघ द्वारा लूना 1 भेजा गया था जो चन्द्रमा के पास से होकर गुजरा.
चन्द्रमा का आकर कैसा है?
उत्तर : चन्द्रमा का आकर बिल्कुल माँ की चूड़ी की तरह गोल है.
क्या चन्द्रमा में प्रकाश होता है?
उत्तर : नहीं चन्द्रमा सूर्य के प्रकाश के सहारे चमकता है.
चन्द्रमा की धरती पर पहला कदम रखने वाला मानव युक्त चंद्रयान कौन सा है?
उत्तर : चन्द्रमा की धरती पर पहला कदम रखने वाला मानव युक्त चंद्रयान अपोलो-११ है.
चन्द्रमा पर पहुंचने वाला पहला इंसान कौन था?
उत्तर : चंद्रमा पर पहले इंसान नील आर्मस्ट्रांग और एडविन “बज़” ऐल्ड्रिन जुनियर को 20 जुलाई 1969 को अन्तरराष्ट्रीय समय के अनुसार 20:17:39 बजे उतारा था यही चन्द्रमा पर पहुंचने वाले पहले इंसान थे.
Ok Google Chand Dharti se Kitna Dur hai?
384,400 कि.मी. दूर है.
आखिर में
उम्मीद है की आपको Chand dharti se kitna dur hai का जवाब अच्छा लगा हो. इसी तरह की नई-नई जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम और gmail को ज्वाइन करें.
अगर आपके पास कोई आर्टिकल, लेख है, जिसे आप चाहते है की – आपके फोटो के साथ प्रकाशित किया जाये तो हमारे कॉन्टेक्ट डिटेल में जाकर हमें कांटेक्ट करें, लेख पसंद आने पर हम उसे प्रकाशित करेंगें – धन्यवाद.
अन्य पढ़ें
Thanks
धन्यवाद आपके कॉमेंट के लिए