CDS ka Full Form in hindi : अगर आप CDS का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सहीं जगह आये हैं. इस आर्टिकल में हमने आर्मी में उपयोग किये जाने वाले CDS से संबंधित फुल फॉर्म को दर्शाया है. यहाँ से आप अपने सवाल CDS ka Full Form Kya Hai का जवाब प्राप्त कर सकते हैं.
आर्मी में सीडीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
आर्मी में CDS का फुल फॉर्म Chief of Defence Staff (चीफ ऑफ डिफेंस अधिकारी) होता है.
सीडीएस का क्या कार्य होता है?
सीडीएस का कार्य देश की सेना जिसमे तीनों सेना शामिल है – जल सेना, थल सेना और वायु सेना का कार्यभार सम्हालना, संचालन करना, तालमेल बैठना होता है.
भारत के पहले CDS कौन हैं?
भारत के पहले CDS जनरल विपिन रावत हैं.
CDS कैसे बने?
CDS बनने के लिए UPSC अर्थात संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना होता है. और इस परीक्षा के नियमों क्वालिफिकेशन को क्लियर करने के बाद CDS बना जा सकता है.
सी डी एस का फुल फॉर्म क्या है?
सी डी एस का फुल फॉर्म Chief of Defence Staff है.
तीनों सेनाओं का सीडीएस कौन है?
तीनों सेनाओं का सीडीएस जनरल विपिन रावत है.
सीडीएस का कार्यकाल कितना है?
सीडीएस का कार्यकाल 3 वर्ष का या 65 वर्ष की आयु पूरा करने तक का होता है.
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन है?
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत है.
आखिर मे
उम्मीद है आपको सीडीएस का फुल फॉर्म क्या है का जवाब मिल गया है. अगर आपके पास कोई रोचक जानकारी है हमें अवश्य बताएं हम उसे इस लेख के माध्यम से प्रकाशित करेंगें.
अन्य नई-नई जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहें – टेलीग्राम और जीमेल के माध्यम से (लिंक नीचे है)
किसी प्रकार की सिकायत सलाह व सुझाव के लिए हमें कॉमेंट करें – धन्यवाद .
अन्य पढ़ें