Gym Business Ideas in Hindi
Business Ideas :– आजकल के युवा खुद को फिट रखने के लिए फिटनेस सेंटर या जिम जाते है और दिन प्रतिदिन इन युवाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में यदि आपके मन में कोई लाभदायक बिजनेस शुरू करने का ख्याल आ रहा है तो आप अपना खुद का फिटनेस सेंटर या जिम खोल सकते हो।
यदि आप शहर में रहते हो या गांव में, अगर आपके आस पास कोई Gym नही है तो आप इस व्यवसाय के द्वारा हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जिन भी चीजों की जरूरत पड़ेगी उनके बारे में हमने इस लेख में बताया है। चलिए जानते है फिर Gym Business Plan in Hindi के बारे में।
जिम बिजनेस शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?
सामान्य तौर पर देखा जाए तो एक जिम खोलने में काफी ज्यादा पूंजी निवेश करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि जिम से संबधित सभी सामान महंगे आते है। खासकर यदि आप किसी अच्छे ब्रांड का Gym Equipment अपने फिटनेस सेंटर में रखते हो तो।
जिम खोलने के लिए एक व्यक्ति के पास 7 से 10 लाख रूपए होने ही चाहिए जिससे की एक अच्छा सा फिटनेस सेंटर बनाया जा सके और सारी फिटिंग के साथ सभी सामान को जिम में रखा जा सके। हमने आगे बताया है की कैसे एक फिटनेस सेंटर खोले।
जिम बिजनेस कैसे शुरू करें | How to start Gym Business in India in Hindi?
जिम बिजनेस शुरू करने के लिए जो भी आवश्यक स्टेप्स है उनकी जानकारी नीचे दी गई हैं।
Step 1 :– मार्केट में रिसर्च करें – यह बहुत जरूरी है की आप पहले यह देख लें आपके आस पास के लोग जिन जाना चाहते है या नही।
Step 2 :– लोकेशन का चुनाव करें – जिम खोलने के लिए आपको किसी अच्छे लोकेशन का चयन करना चाहिए तथा लोकेशन बड़ा भी होना चाहिए ताकि सभी जिम इक्विपमेंट आसानी से सेटअप हो सके। साथ ही सभी लोग आसनी से अपना वर्कआउट कर सके।
Step 3 :– लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन – प्रक्रिया को पंचायत और नगर पालिका से जानकारी प्राप्त करके पूरा करें।
Step 4 :– फिटनेस उपकरण और मशीन खरीदें – नीचे बताए गए उपकरण जरूर आपके जिम में होने चाहिए।
- Barbell Treadmill
- Curl Bar Stair Mill
- Preacher Bench Spin Bike
- Stability Ball (Swiss Ball) Skierg
- Benches, Abdominal Bench Airdyne
- Dumbbells Elliptical
- Tricep Bar Rowing Machine
- Weight Plates
- Chin Up Bar Accessories
- Cable Cross Over Machine Gloves
- Pec Deck Machine Wraps
- Leg Press Machine Weightlifting Belt
- Lat Pull Down Machine Wrist Straps
- Weight Lifting Equipment
- Racks
- Dumbbell Rack,Barbell Rack, Power Rack
Step 5 :– मार्केटिंग करें – अपने जिम के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए मार्केटिंग करें। आप सोशल मीडिया या फिर पोस्टर के द्वारा मार्केटिंग कर सकें।
Step 6 :– ट्रेनिंग दे और पैसे कमाए – आखिर में आपको आपके जिम में आने वाले लोगों को ट्रेनिंग देनी है। यदि आप खुद एक बॉडीबिल्डर हो या आपको जिम ट्रेनिंग के बारे में जानकारी है तो आप खुद सीखा सकते हो या फिर आप ट्रेनर रख सकते हो।
एक जिम मालिक भारत में कितना कमा सकता है?
यदि बात करे जिम से होने वाली कमाई की तो यह काफी ज्यादा हैं। यदि आपने जिम खोला है और आपके जिम में यदि 40 लोग भी प्रतिमाह आते है तथा आप हर एक व्यक्ति से 1000 रुपए फीस लेते हो तो आप 40×1000 = 40000 आसानी से कमा सकते हो
जिसमे से जिम का किराया और बिजली बिल देने के बाद भी काफी अच्छा पैसा आपके पास बच जाता है। इसके अलावा यदि जिम बड़ा है और ट्रेनिंग अच्छी है तो 50000 से 100000 तक भी कमाया जा सकता है।
सारांश
आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने अपने पाठकों को जिम बिजनेस शुरू करे के बारे मे बताया है। हमने सारी चीजें सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद यही है की आपको यह लेख पसंद आया होगा।
यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आता है तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर ताकि यदि वे भी ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो उनको फायदा पहुंचे।
अन्य पढ़ें
- घर बैठे करें अचार व पापड़ बनाने का बिजनेस
- Business Idea: इस बिजनेस के माध्यम से 50 हजार का निवेश करके हर महीने कमाए 60 हजार
- Top 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया
- इस बिजनेस में 1 लाख रूपये लगाकर 10 लाख रूपये कमाएं, कम्पनी दे रही है बेहतरीन मौका
- एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर हर माह 60000 से अधिक कमाएं, जानिए इस बिजनेस को शुरू करने की पूरी प्रक्रिया
- भविष्य में शुरू करने के लिए सबसे अच्छे व्यापार कौन–कौन से है
Other Important links
Join Business Telegram | Click Here |
Home Page | Click Here |
Business idea page | Click Here |