V R Film And Studios : स्माल कैप कंपनी वी आर फिल्म एंड स्टूडियोज अपने शेयर धारकों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है, दरअसल कंपनी बोनस शेयर देने वाली है जोकि 7:1 के रेशियों में दिया जायेगा, मतलब की 1 शेयर के बदले कंपनी 7 बोनस शेयर देगी.
कब है रिकार्ड डेट
26 जुलाई 2023 इस तारीख को याद रखें, दरअसल इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के शेयर धारकों के लिस्ट में शामिल है, उन्हें प्रति शेयर 7 बोनस शेयर दिया जायेगा.
कैसा है कंपनी के शेयरों का हाल
गुरुवार बाजार कारोबार में कंपनी के शेयर 5% तक ऊपर उठे, पिछले 4 दिनों से इस कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा हुआ है, वर्तमान में VR Film studios के शेयर भाव 354.05 रुपये है.
एक नजर
बोनस शेयर रेशियो | 7:1 फीसदी |
बोनस शेयर रिकार्ड डेट | 26 जुलाई 2023 |
शेयर भाव | 354.05 रुपया |
52 सप्ताह में सबसे उच्चतम | 600 रुपया |
52 सप्ताह में सबसे निम्नतम | 163.35 रुपया |
जनवरी मार्च 2023 रेवेन्यू | 6.29 करोड़ रुपया |
जनवरी मार्च 2023 का नेट प्रॉफिट | 1.14 करोड़ रुपया |
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –