Bonus share : 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी कंपनी, यहाँ देखें पूरा डिटेल

You are currently viewing Bonus share : 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी कंपनी, यहाँ देखें पूरा डिटेल

अनमोल इण्डिया (Anmol India Ltd) के शेयरधारकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, दरअसल कम्पनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 4 बोनस शेयर के इश्यू को मंजूरी दे दी है, मतलब की निवेशकों को 1 शेयर पर 4 अतरिक्त शेयर दिए जायेंगें, जिसका रिकार्ड डेट 18 जुलाई 2023 तय है. कंपनी शेयर्स की लिक्विडिटी बढ़ाने व निवेशकों के लिए किफायती दाम पे शेयर्स उपलब्ध कराने के लिए बोनस शेयर जारी करती है.

बोनस शेयर कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को दिया जाने वाला अतरिक्त शेयर होता है, बोनस शेयर निवेशक के पास उस कंपनी के मौजूदा शेयर के हिसाब से तय होता है, अगर रिकार्ड डेट पे निवेशक का नाम कंपनी के शेयरधारकों के लिस्ट में शामिल है तो उसे बोनस शेयर दिया जायेगा.

यह पढ़ें : पिछले महीने आया था IPO, एक महीने में पैसा किया दोगुना, 128 रुपये से 370 पर पंहुचा भाव

क्या करती है Anmol India Ltd कंपनी

कंपनी पूरी तरह से कोयला कारोबार में लगी हुई है, Anmol India Ltd कंपनी विदेशों से कोयला आयात करती है. कंपनी का वर्तमान शेयर प्राइज 235.75 रुपये है, आज बाजार कारोबार में यह शेयर 0.88 फीसदी तक उछला.

इस शेयर का 52 सप्ताह अधिकतम 259 रुपये है और न्यूनतम 134 रुपये, 6 महीने में इस शेयर ने 68.39 फीसदी की उड़ान भरी है, YTD में यह शेयर 57.38% तक ऊपर उठ चूका है 1 साल में इस शेयर ने 46.67 फीसदी की उछाल मारी और 5 साल में यह शेयर 25.60 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply