पिछले कुछ दिनों से युग डेकोर (Yug Decor Ltd) कंपनी के शेयर काफी बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं, कंपनी में अपने योग्य निवेशकों को 15 बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है.
जिसके लिए रिकार्ड डेट 5 अक्टूबर 2023 तय है, अर्थात इस तारीख को जिन निवेशकों का नाम बुक लिस्ट में होगा उन्हें बोनस शेयर दिया जायेगा.
5 अक्टूबर है रिकार्ड डेट
युग डेकोर कंपनी 100 शेयरों पर 15 बोनस शेयर देने जा रही है जिसके लिए 5 अक्टूबर 2023 का तारीख तय किया गया है, कंपनी आज एक्स बोनस के तौर पर ट्रेड करेगी.
1 साल में निवेशकों के पैसे हुए डबल

आज बाजार कारोबार में Yug Decor Ltd कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत तक ऊपर उठा है, वहीँ पिछले 5 दिनों में यह शेयर 25 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है, अगर 1 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो युग डेकोर कंपनी के शेयर ने निवेशकों के पैसे दोगुने से भी अधिक कर दिया है, इस दौरान यह स्टॉक लगभग 113 फीसदी तक ऊपर आ चूका है.
पिछले साल भी दिया था बोनस शेयर
बता दें की Yug Decor कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 2 शेयरों में 1 बोनस शेयर दिया था, बात करें युग डेकोर शेयरों के 52 सप्ताह हाई और लो की तो 119.90 और 46.70 रहा है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |