बड़ी खबर – अब शेयर बेचते ही खाते में आ जायेंगें पैसे, SEBI ने लिए फैसला

You are currently viewing बड़ी खबर – अब शेयर बेचते ही खाते में आ जायेंगें पैसे, SEBI ने लिए फैसला

Stock Market : सेबी लगातार भारतीय शेयर बाजार को सरल और सुव्यवस्थित बनाने में लगा हुआ है, शेयर ट्रेडिंग प्रोसेस को तुरंत निपटारा करने के लिए SEBI नयी प्रणाली में लगी हुई है.

तुरंत होगा सेटलमेंट

अब तक शेयर बाजार (T+1) प्रणाली के अंतर्गत कार्य कर रहा है, जिसे सेबी द्वारा T+0 प्रणाली में बदला जायेगा, इस प्रणाली के लागु हो जाने पर निवेशक जिस दिन शेयर बेचेंगे उसी दिन उसके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जायेगा.

SEBI चेयरपर्शन का कहना है की भारत पहली प्रमुख अर्थव्यवस्था है जो सभी शेयरों की T+1 सेटलमेंट लागु कर चुकी है, सेबी के इस नियम से निवेशकों के लिए सिस्टम में 10,000 करोड़ की अतरिक्त मार्जिन मुक्त हुई है.

SEBI

भारतीय शेयर बाजार बना अग्रणी

इस प्रणाली से निवेशकों को अतरिक्त धन को मुक्त करने व ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी इस प्रणाली के साथ भारतीय शेयर बाजार अग्रणी शेयर बाजार के रुप में विकसित हो जाएगी इस टेक्नोलॉजी से सेबी के अनुमोदन प्रक्रिया में भी तेजी देखने को मिलेगी, साथ ही निवेशकों को हर साल 3500 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा.

IPO खुलते ही उमड़ी निवेशकों की भीड़ 1 ही दिन में हुआ दोगुना सब्सक्रिप्शन

बदलाव

  • पुरानी प्रणाली – T+1
  • नई प्रणाली – T+0
  • प्रभाव – तत्काल शेयर ट्रेडिंग निपटान
  • निवेशकों को लाभ – 10,000 करोड़ की अतरिक्त धनराशि मुक्त, हर साल 3,500 करोड़ का लाभ
  • टेक्नोलॉजी का उपयोग – आईपीओ, ऋण, म्यूचुअल फंड की मंजूरी प्रक्रिया में तेजी

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply