मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित भीमबेटिका प्रागैतिहासिक शैल चित्र का श्रेष्ठ उदाहरण है. इन गुफाओं में जीवन के विविध रंगों को पेंटिंग के रूप में उकेरा गया, जिनमे हांथी, सांभर, हिरण आदि के चित्र हैं.
अब तक लगभग 700 शरणस्थलियों की पहचान की जा चुकी है. इसमें 243 भीमबेटिका समूह में तथा 178 लाखा जुआर समूह (Lakha Juar group) में स्थित है.
अतः सिद्ध है की भीमबेटका गुफाओं के शैलचित्र के लिए प्रसिद्ध है.
आखिर में
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्द है? पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.
अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.