Multibagger Stock : कमाल का स्टॉक 3 साल में निवेशकों के पैसे 13 गुना तक बढ़ाया

You are currently viewing Multibagger Stock : कमाल का स्टॉक 3 साल में निवेशकों के पैसे 13 गुना तक बढ़ाया

शेयर बाजार में ऐसे कई Underrated Stocks हैं जो कम समय में निवेशकों को मालामाल करने की क्षमता रखते हैं, ऐसा ही एक स्टॉक है किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक (Kirloskar Electric Co. Ltd) का जिसने महज 3 साल में निवेशकों के पैसे 13 गुना तक बढ़ा दिए.

770.40 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी Kirloskar Electric Co. Ltd के शेयर मंगलवार को 3.99 फीसदी के गिरवाट के साथ बंद हुए, वहीं इस शेयर ने बीते 1 महीने में 39.24% और 6 महीने में 68.74 फीसदी की तूफानी तेजी दिखाई है.

वर्तमान में कंपनी के शेयर प्राइज 115.50 रुपये के स्तर पर है, बात करें किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयर्स के 52 सप्ताह परफॉर्मेंस की तो 52-हफ़्तों में सबसे ज़्यादा 125.50 रुपये का अंक दर्ज है, वहीं सबसे कम 21 रुपये है

किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी का कार्य

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है Kirloskar Electric Co. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में लगी हुई है कंपनी इंडस्ट्रियल पावर और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल इक्विपमेंट से संबंधित कस्टमाइज्ड एप्लिकेशन के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है इसके अलावा कंपनी मशीनों की डिजाइन, मेन्युफेक्चरिंग, मार्केटिंग, सर्विसेस आदि जैसे कार्य करती है.

Kirloskar Electric Co. Ltd

कंपनी ने निवेशकों को दिया मोटा मुनाफा

वित्त वर्ष 2023 के दिसम्बर तिमाही में कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 3.38 करोड़ रुपये का मुनाफा किया है, दिसम्बर तिमाही में कंपनी की बिक्री 2021 के दिसम्बर तिमाही के मुकाबले 33.65 करोड़ रुपये अधिक रहा.

बढ़िया रहा बाजार प्रदर्शन

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है, पिछले एक महीने में Kirloskar Electric Co. Ltd के शेयर 39.24 फीसदी ऊपर उठे हैं वहीं बीते 1 वर्ष में शेयरों में 393.59 फीसदी का उछाल आया है, बीते 5 साल में इस शेयर ने 365.73 फीसदी की तेजी दिखाई है.

निवेशकों का 1 लाख बना 13 लाख

बीते 3 साल में Kirloskar Electric Co. Ltd के शेयरों ने काफी जबरजस्त परफॉर्म किया है, इस दौरान शेयर ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 13 लाख रुपये बना दिया 3 साल पहले 20 मई को कंपनी के शेयर 8.75 रुपये के भाव पर थे जो वर्तमान में 115.50 रुपये के भाव पर आ गया है, इस प्रकार इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1220% की तेजी पिछले 3 सालों में दिखाई है.

अस्वीकरण : हम कोई शेयर मार्केट एडवाइजर नहीं है यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर बाजार वित्तीय जोखिम के अधीन है.

Leave a Reply