कमाल का शेयर : 5 दिन में 64 फीसदी उछला, निवेशकों को करोड़पति बना के मानेगा

You are currently viewing कमाल का शेयर : 5 दिन में 64 फीसदी उछला, निवेशकों को करोड़पति बना के मानेगा

आज सुरुवाती बाजार कारोबार में पिकैडिली एग्रो लिमिटेड (Piccadily Agro Inds Limited) के शेयर 15 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है, पिछले कुछ दिनों से यह शेयर लगातार अपर सर्किट के साथ धमाल मचा रहा है.

Piccadily Agro Inds के शेयर आज 185.45 रुपये के प्राइज पर खुले, देखते ही देखते यह शेयर 198.50 रुपये पर आ गया, बाजार सुरुवात के कुछ ही समय मे यह शेयर 20 फीसदी तक ऊपर उठ गया.

1 लाख को बनाया 76 करोड़

पिकैडिली एग्रो लिमिटेड के शेयर अपने शुरुवाती दिन साल 1997 में 25 पैसे के भाव पर थे, इस दौरान अगर किसी निवेश ने कंपनी के शेयर्स में 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक होल्ड रखा होता तो उस 1 लाख रुपये की वर्तमान वैल्यू 76.71 करोड़ रुपये हो गयी होती. इस दौरान कंपनी के शेयर्स 76700 प्रतिशत तक ऊपर उठे.

कंपनी को मिला बेस्ट विस्की बनाने का अवार्ड

पिछले कुछ दिनों से PIccadily Agro Inds. के शेयर लगातार अपर सर्किट मार रहा है, जिसका प्रमुख कारण कम्पनी को मिला बेस्ट सिंगल माल्ट व्हिस्की बनाने का अवार्ड है.

इस अवार्ड के बाद से कंपनी के शेयर्स जैसे रॉकेट बन चुके हैं, बीते बुधवार बाजार में गिरावट का माहौल था, बावजूद इसके पीकैडिली एग्रो के शेयर्स 20 प्रतिशत तक उपर गए.

शेयर का परफॉर्मेंस

इस साल YTD के बाद से कंपनी के शेयर्स 337 फीसदी तक उपर आ गए हैं, जैसे ही कंपनी को सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की का अवार्ड मिला शेयरों में गति आ गयी , पिछले 6 महीने में पीकैडिली एग्रो लिमिटेड के शेयर 300 फीसदी ऊपर उठे, बीते 5 साल में यह 1800 फीसदी उपर आ चुका है वही 1 माह में 69 प्रतिशत से भी अधिक का उछाल शेयर में दर्ज हुआ है

Leave a Reply