सेक्टोरल फंड का कमाल 10 हजार रुपये की SIP 10 साल में बना 32 लाख, ये रहा कैल्कुलेशन

You are currently viewing सेक्टोरल फंड का कमाल 10 हजार रुपये की SIP 10 साल में बना 32 लाख, ये रहा कैल्कुलेशन

पिछले महीने इक्विटी कैटेगरी के सेक्टोरल फंड में जमकर निवेश किया गया एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के वेबसाइट डाटा के अनुसार इक्विटी कैटेगरी में 20245 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, इसमें सबसे ज्यादा 4805 करोड़ रुपये का निवेश सेक्टोरल फंड में रहा, इसके बाद 4265 करोड़ रुपये का इनफ्लो स्माल कैप फंड में रहा.

लम्बे समय के निवेश लगभग 10 साल में सेक्टोरल फंड में 20 से 22 फीसदी का बढ़िया रिटर्न दिया.

इस कैटेगरी में सबसे अधिक रिटर्न देने वाला फंड Franklin Build India Fund है इसने लगभग 22 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बात करें Franklin Build India Fund के NAV की तो 91.5 रुपये है इस फंड का साइज 1556 करोड़ रुपये है, फंड का निवेश लार्ज कैप में 47.35 फीसदी, मिड कैप में 13.87 फीसदी और स्माल कैप में 23.94 फीसदी है Franklin Build India Fund ने 40 स्टॉक्स में निवेश कर रखा है.

एकमुश्त निवेश का रिटर्न –

10 साल में इस फंड ने 21.91 फीसदी औसत रिटर्न व 626 फीसदी एकमुश्त रिटर्न दिया है, इस समयावधि के दौरान 1 लाख रुपये का निवेश 7.26 लाख रुपया हो गया.

SIP निवेश का पिछले 10 साल का रिटर्न

इस फंड ने 18.75 फीसदी का औसत रिटर्न 168 फीसदी का नेट रिटर्न दिया है, 10 हजार के मासिक SIP को Franklin Build India Fund ने 32.20 लाख रुपया बना दिया जहाँ निवेश की गयी राशि 12 लाख रुपये होगा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply