Mutual Fund : महामारी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ रही है, हालाँकि बाजार निवेशकों के लिए अभी भी दबाव का माहौल है, निवेशकों को चाहिए की अपने काम के तरीकों में बदलाव करे .
बेहतरीन रिटर्न के लिए अपॉर्च्युनिटीज फंड उभरकर सामने आ रहा है, जिसमे मुश्किल दौर पे भी पैसा बनाया जा सकता है, रिकार्ड डाटा के अनुसार यह फंड हर साल 20 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न उत्पन्न कर रहा है.
Opportunities Fund पिछले 3-4 सालों में इक्विटी कैटेगरी में सबसे बेस्ट परफोर्मेश फंड बन गया है, यह फंड कोरोना, लॉकडाउन, महगाई, ब्याज दर में बढ़ोतरी, रशिया यूक्रेन वार, कच्चे तेल की बढ़त आदि संकटों को पार करते हुए श्रेष्ट रिटर्न फंड बन गया है.
इस कैटेगरी में ICICI Prudential India Opportunities Fund में जनवरी 2019 को 1 लाख रुपये का निवेश किया गया होगा तो उस निवेश की वर्तमान वैल्यू 2.38 लाख रुपये हो गया होगा
फंड ने दिया बेंचमार्क से भी अधिक का रिटर्न
ICICI Prudential India Opportunities Fund सालाना 20.7 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है, जबकि इसके बेंचमार्क का रिटर्न 15.5 फीसदी ही रहा है.
अगर NIFTY 50 TRI ने 1 लाख रुपये को 1.94 लाख रुपया बनाया है तो ICICI Prudential India Opportunities Fund फंड ने 44 हजार रुपये अधिक का ही रिटर्न दिया है.
SIP निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
चूँकि यह फंड बाजार में अस्थिरता के माहौल के बाद भी, सुधार की दिशा में जाते बाजार में पैसा लगाता है, रिटर्न अधिक बनता है. जिन निवेशकों ने ICICI Prudential India Opportunities Fund में 10000 रुपये का SIP किया है उनके 5 .6 लाख रुपये वर्तमान में 10.44 लाख रुपये बन गए .
ICICI Prudential India Opportunities Fund मौका देखकर अपनी रणनीति बदलता है, फंड मैनेजर को जब लगता है की स्माल कैप में निवेश से अधिक पैसा बनाया जा सकता है, तब वह निवेश का अधिकांश हिस्सा उस कैटेगरी के फंड में डाल देता है.
कहा और कितने का निवेश
जुलाई 2023 डाटा के अनुसार 59.6 फीसदी निवेश लार्ज कैप फंड में और 16.4 फीसदी निवेश मिडकैप फंड तथा 13.1 फीसदी निवेश स्माल कैप फंड में किया गया है, फंड ने कम दाम में बिजली , टेलीकॉम, मेटल आदि में पैसा लगाया और जब दाम बढ़े तब खूब मुनाफा कमाया
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |