लोग आज के समय में छोटे से छोटे बिजनेस की शुरुवात करके आराम से एक सामान्य जॉब की तुलना में अच्छी कमाई कर रहे हैं, सच कहूं तो बिजनेस की एक होड़ सी लग चुकी है, जाहिर है इसका प्रमुख कारण बढ़ती बेरोजगारी या आत्मनिर्भर होने की संकल्पना है, पॉपुलेशन इतनी है की हर एक छोटे बिजनेस से उस इनकम को पाया जा सकता है जिससे घर के खर्च बच्चों की पढाई व कुछ हद तक बचत की जा सके,
बिजनेस की ओर रुझान का एक कारण यह भी हो सकता है की नौकरी या एक व्यक्ति की कमाई से गुजरा ना हो पा रहा हो या अन्य काम के बाद खुद के लिए इतना समय बच जाये, की अपने सपनों की ओर बढ़ने के लिए दूसरा जरिया नजर आ रहा हो, खैर जो भी हो अगर आप ऐसे Small Business की तलाश में हैं जिसे घर से शुरू कर सकें, वह भी न्यूनतम बजट के साथ, तो इस आर्टिकल पर एक नजर डालें, हो सकता है यह आपके लिए काम का शाबित हो
घर से शुरू करें, केक बनाने का बिजनेस
आजकल हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में केक काटने का प्रचलन सा चल पड़ा है, शादी, बर्थडे, सामान्य पार्टियों में केक कटना आवश्यक है, अगर आप सदा चलते रहने वाला एवरग्रीन बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं, तो इसे शामिल कर सकते हैं, इस बिजनेस के लिए कोई जगह या दुकान किराये पर लेने की आवश्यकता नहीं है, आप घर से ही बिजनेस की शुरुवात करें, दुकान किराये पर लेना या खुद का दुकान निर्माण करना यह आप तब तय करेंगें जब आपके द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट लोगों के लिए आवश्यक और अधिक डिमांड में हो जाए.
केक बनाना नहीं आता, तो क्या करें
वर्तमान में लगभग अधिकास चीजें बड़ी आसानी से सीखी जा सकती है, केक बनाना भी, Youtube, Google, FB इत्यादि अनेकों डिजिटल प्लेटफार्म मौजूद है जिसके माध्यम से आप फ्री में चीजें सीख सकते हैं.
मै एक बार फिर कहना चाहूंगा की केक निर्माण में अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं, चीजें हमेसा से मौजूद है और रहेंगी, आप उसमे अपनी क्रिएटिवि जोड़कर उसे खास बना सकते हैं, इतना की वह सामने वाले मिश्रा जी की दुकान को फैल कर सके और केक की दुनिया में अपनी ब्रांड विकसित कर सके.
केक के बिजनेस में कितना पैसा लगाएं
जैसा की मैने बताया यह एक Small Business है जहां अत्यधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, आप 8,000 से 10,000 के खर्च पर इस बिजनेस की शुरुवात कर सकते हैं. यह पैसे आपको इन चीजों पर खर्च करने हैं –
- Pillsbury premix,
- cake shapes ( round, square, heart shape) ,
- electrical blender,
- pallet knife,
- turn table.
केक के बिजेनस में कितना मुनाफा कमा सकते हैं
केक के निर्माण में आपको मोटे तौर पे 200 रूपये खर्च करने होंगें, बाजार में केक की कीमत लगभग 600 रूपये होती है, 200 के ऊपर जिस भी कीमत पर आप प्रोडक्ट बेचें, उतनी कमाई कर सकते हैं, याद रखें एक अच्छा बिजनेसमैन वह होता है जो शुरुवात में अपने प्रोडक्ट के दम पर और कम मुनाफा करते हुए सामान्य कीमत पर कस्टमर को सामान मुहैया कराये, बाकि मार्केटिंग और पब्लिसिटी का जिम्मा अपने प्रोडक्ट और ग्राहक पर छोड़ दें, सहीं चीजें हमेशा से अपनी सहीं जगह पर पहुंच ही जाती है.
यह पढ़ें : Small Business Idea : 10 हजार निवेश और कमाई 40 हजार घरेलु महिलाओं के लिए बेहतरीन बिजनेस