बाजार इस समय आल टाइम हाई पर है, सेंसेक्स 65 हजार से पार हो चूका है वहीँ Nifty 19292 रुपये के स्तर पर जा चूका है, घरेलु ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता इस सप्ताह 5 शेयरों में नजर डालने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट का मानना है की यह शेयर 14 फीसदी तक की उछाल मार सकते हैं.
एक्सपर्ट सलाह शेयर्स –
- टाटा मोटर्स
- इनफ़ोसिस
- इण्डिया बुल्स
- साऊथ इण्डिया बैंक
- एच डी एफसी बैंक
ऊपर बताये एक्सपर्ट सलाह शेयरों में दाव रणनीति इस प्रकार होगी –
Tata Motors
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स इस सप्ताह 7 प्रतिशत से अधिक की कमाई करा सकती है, एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयरों में ग्रोथ का कारण बताते हुए कहा की – मजबूत कारोबार सेहत, बढ़ता वॉल्यूम कंपनी के शेयरों के लिए बढ़िया माहौल तैयार कर रहा है.
597 रुपये भाव वाले इस शेयर को एक्सपर्ट 640 रुपये के टारगेट प्राइज में खरीदने की सलाह दे रहे हैं, वहीँ इस शेयर में 564 रुपये का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है.
Infosys
1341 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे इंफोसेस के शेयर्स पर एक्सपर्ट ने 1380 रुपये टारगेट प्राइज रखा है, स्टॉप लॉस 1285 रुपये पर लगाया जा सकता है, एक्सपर्ट की राय में दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के मजबूत फंडामेंटल, पर्याप्त वॉल्यूम, बढ़िया ब्रेक आउट इसके शेयरों में तेजी का कारण बनेंगें.
Indiabulls Housing
यह शेयर अगले 20 दिन में 9 फीसदी तक की कमाई करा सकता है, शेयरों में उछाल का कारण है कंपनी का फ्रेश ब्रेकआउट बढ़ता वॉल्यूम और बुलिश कैंडल पैटर्न, 124 रुपये भाव वाले इस स्टॉक को एक्सपर्ट 135 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. इस शेयर में 117 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना होगा.
South Indian Bank Ltd
बीते कारोबारी दिवश पर कंपनी के शेयर ने 8.38 फीसदी की तगड़ी उछाल मारी, इस सप्ताह शेयर में तेजी के संकेत हैं, 19.70 रुपये भाव वाले इस शेयर को 22 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए खरीद सकते हैं, स्टॉप लॉस 16 रुपये पर लगाना होगा.
HDFC Bank Ltd
दुनिया के चौथे सबसे बड़े मार्केट कैप वाली बैंक HDFC की फंडामेंटल बहुत मजबूत है, कंपनी के शेयर्स आज सुबह बाजार खुलते ही लगभग 3 फीसदी तक ऊपर उठ चुके हैं, इस शेयर को 1770 रुपये के टारगेट प्राइज पर ख़रीदा जा सकता है. वहीँ इस स्टॉक में 1665 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना होगा.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –